कोर्ट से राहत: तहव्वुर राणा को परिवार से फोन पर बात करने की इजाजत

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (09 जून 2025): 2008 में मुंबई आतंकी हमलों (Mumbai Terror Attacks) के मास्टरमाइंड और प्रमुख आरोपी तहव्वुर राणा (Tahawoor Rana) को कोर्ट से राहत मिली है। दिल्ली (Delhi) की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने उसे एक बार अपने परिवार से फोन पर बात करने की अनुमति दे दी है। यह आदेश स्पेशल जज चंदर जीत सिंह (Special Judge Chander Jeet Singh) ने जारी किया, जिसमें यह भी कहा गया है कि यह बातचीत जेल प्रशासन (Jail Authorities) की निगरानी में होगी और जेल नियमों (Jail Rules) के तहत ही कराई जाएगी।

कोर्ट ने साथ ही जेल प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह तहव्वुर राणा की स्वास्थ्य स्थिति (Health Condition) पर दस दिनों के भीतर स्टेटस रिपोर्ट (Status Report) दाखिल करे। इसके अलावा अदालत ने यह स्पष्ट करने को भी कहा है कि भविष्य में राणा को परिवार से फोन पर बात करने की इजाजत दी जा सकती है या नहीं, इस पर स्पष्ट रूप से बताया जाए। इस आदेश से पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency – NIA) ने राणा की याचिका का विरोध किया था। एजेंसी का कहना था कि अगर राणा को परिवार से फोन पर बात करने की अनुमति दी गई तो इससे संवेदनशील सूचनाओं (Sensitive Information) के लीक होने की आशंका हो सकती है।

इससे पहले भी, 24 अप्रैल को कोर्ट ने राणा की इसी तरह की एक याचिका खारिज कर दी थी। तहव्वुर राणा इस समय न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में है। 9 मई को कोर्ट ने उसे 6 जून तक हिरासत में भेजा था, जिसे अब 9 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इससे पहले 3 मई को कोर्ट ने राणा की आवाज और लिखावट के नमूने (Voice and Handwriting Samples) लिए थे।

उल्लेखनीय है कि NIA ने 10 अप्रैल को उसे दिल्ली के पालम वायुसेना अड्डे (Delhi Palam Airbase) पर उतरते ही गिरफ्तार कर लिया था। अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट (US Supreme Court) द्वारा प्रत्यर्पण (Extradition) के खिलाफ राणा की याचिका को खारिज किए जाने के बाद भारत की एजेंसियां उसे भारत लाने में सफल रहीं।

तहव्वुर राणा पाकिस्तान मूल (Pakistan-Origin) का एक कनाडाई नागरिक (Canadian Citizen) है और 2008 के मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक डेविड कोलमैन हेडली (David Coleman Headley aka Daood Gilani) का करीबी रहा है। दोनों की दोस्ती बचपन से रही है और उन्होंने पाकिस्तान के सैनिक स्कूल (Pakistan Military School) से शिक्षा प्राप्त की थी।

हेडली की भारत में आवाजाही को आसान बनाने के लिए तहव्वुर राणा ने मुंबई में एक एजेंसी (Agency in Mumbai) की स्थापना की थी। इसी एजेंसी की आड़ में हेडली ने हमले की योजना तैयार की और मुंबई की रेकी (Reconnaissance) की थी। अमेरिका में सजा काट रहे हेडली ने अमेरिकी अदालत में राणा की भूमिका को उजागर किया था, जिसके बाद भारत ने उसके प्रत्यर्पण की मांग की थी।

ताजा अदालती आदेश (Court Order) के बाद यह मामला एक बार फिर चर्चा में है, और सुरक्षा एजेंसियां (Security Agencies) सतर्क हैं कि तहव्वुर राणा को किसी भी तरह से संवेदनशील सूचना साझा करने का मौका न मिले। अदालत के अगले आदेश तक सभी की निगाहें इस पर टिकी रहेंगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।