नोएडा में यूपीसिडको की बैठक: सर्वोदय विद्यालय, उप निबंधन कार्यालय व छात्रावास निर्माण को मिलेगी गति

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा, (07 जून 2025): सेक्टर-38 स्थित शक्ति सदन गेस्ट हाउस में शनिवार को यूपीसिडको (उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं विकास निगम) की निर्माण परियोजनाओं की प्रगति को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता यूपीसिडको के चेयरमैन एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री वाई. पी. सिंह ने की। बैठक में जेवर क्षेत्र के देयोरार गांव में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय तथा उप निबंधन कार्यालय के निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।

मंत्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ये दोनों परियोजनाएं जनहित से जुड़ी हुई हैं, अतः इन्हें निर्धारित समयसीमा के भीतर तथा उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों की रफ्तार में किसी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि बजट से संबंधित कोई बाधा उत्पन्न होती है, तो संबंधित विभाग तुरंत शासन को सूचित करे, जिससे सरकार समय पर समाधान सुनिश्चित कर सके।

बैठक के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में छात्रावास निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने की घोषणा भी की गई। यह निर्णय ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

इस महत्वपूर्ण बैठक में यूपीसिडको, समाज कल्याण विभाग तथा स्टांप एवं पंजीकरण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। यूपीसिडको के कार्यकारी अभियंता संजय गंगवार, एआईजी बृजेश, समाज कल्याण विभाग के हिमांशु तथा जूनियर इंजीनियर रोहित पाण्डेय भी बैठक में विशेष रूप से शामिल हुए।

बैठक के अंत में वाई. पी. सिंह ने आशा व्यक्त की कि सभी संबंधित विभाग परस्पर समन्वय स्थापित कर इन जनकल्याणकारी परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूर्ण करेंगे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।