देश में 33 हजार करोड़ के हस्तशिल्प का निर्यात EPCH के माध्यम से होता है: डॉ नीरज विनोद खन्ना, अध्यक्ष, EPCH

टेन न्यूज नेटवर्क

मुरादाबाद, (7 जून 2025): हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद् (EPCH) के नवनियुक्त अध्यक्ष के रूप में डॉ. नीरज विनोद खन्ना (Neeraj Vinod Khanna) का चयन मुरादाबाद के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है, क्योंकि लगभग चार दशक के पश्चात नगर के किसी उद्यमी को यह प्रतिष्ठित दायित्व प्राप्त हुआ है। इस हर्षपूर्ण अवसर पर “यंग एंटरप्रेन्योर सोसायटी” द्वारा मुरादाबाद में एक विशेष अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

अपने उद्बोधन में डॉ. खन्ना ने कहा, “वर्ष 1996 में जब मैंने निर्यात क्षेत्र में पदार्पण किया, तब प्रथम बार एक्सपो फेयर में सहभागिता की। उस समय EPCH के तत्कालीन अध्यक्ष को देखकर मैंने अपने पिताश्री से उनके विषय में पूछा। उन्होंने बताया कि वे परिषद् के अध्यक्ष हैं और जब वे फेयर में प्रवेश करते थे, तो उनके साथ पचास व्यक्तियों का दल चलता था। तभी मैंने संकल्प लिया कि एक दिन मुझे भी यह पद प्राप्त करना है। आज आप सबके आशीर्वाद और शुभकामनाओं से वह सपना साकार हुआ है।”

उन्होंने आगे कहा, “EPCH के अध्यक्ष पद का उत्तरदायित्व अत्यंत महत्वपूर्ण है। सम्पूर्ण भारतवर्ष से लगभग ₹33,000 करोड़ मूल्य का हस्तशिल्प निर्यात EPCH के माध्यम से होता है। मैंने प्रथम दिवस ही अपने समूह से यह स्पष्ट कर दिया था कि हमें ₹100 करोड़ के अतिरिक्त निर्यात बाज़ार की आवश्यकता है। इसके लिए आवश्यक समस्त सुविधाएँ, साधन तथा उपाय अपनाए जाएंगे।”

डॉ. खन्ना ने यह भी बताया कि उनका दृष्टिकोण अल्पकालिक नहीं, अपितु आगामी पाँच से दस वर्षों हेतु सुदृढ़ योजना आधारित है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल लक्ष्य प्राप्ति नहीं, बल्कि निर्यातकों के सहयोग से दीर्घकालीन सफलता सुनिश्चित करना है। भारत सरकार हमारे साथ है तथा वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल स्वयं निर्यात आंकड़ों पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अवगत कराया कि मुरादाबाद का योगदान राष्ट्रीय निर्यात आँकड़ों में सर्वोपरि है। यह नगर निर्यात के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।”

कार्यक्रम का समापन डॉ. खन्ना के अभिनंदन एवं भविष्य के लिए शुभकामनाओं के साथ हुआ।।

Neeraj Vinod Khanna , Chairman, EPCH | Felicitation Program by Young Entrepreneurs Society YES | Photo Highlights


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।