नोएडा (7 जून 2025): नोएडा के सेक्टर-123 में प्रस्तावित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर स्टेडियम का पुनः डिजाइन तैयार किया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लोकेश एम ने जानकारी दी कि पहले तैयार किए गए डिजाइन पर अनुमानित लागत अधिक आ रही थी, जिस कारण इस प्रोजेक्ट को दोबारा डिजाइन करने का निर्णय लिया गया है।
प्राधिकरण की एक तकनीकी टीम ने हाल ही में कानपुर का दौरा किया, जहां उन्होंने वहां बने स्पोर्ट्स हब का अध्ययन किया। यह सुझाव दिया गया है कि नोएडा का नया इंडोर स्टेडियम भी उसी मॉडल पर आधारित हो सकता है, ताकि निर्माण लागत को नियंत्रित किया जा सके और संचालन भी प्रभावी ढंग से हो।
सलाहकार कंपनी को दिया गया नया डिज़ाइन तैयार करने का काम
नोएडा प्राधिकरण ने एक सलाहकार फर्म को कानपुर स्पोर्ट्स हब की तर्ज पर नया डिज़ाइन तैयार करने का निर्देश दिया है। डिज़ाइन तैयार होते ही उसे मूल्यांकन के लिए आईआईटी दिल्ली को भेजा जाएगा। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल पर विकसित किया जाएगा।
बजट में कटौती और नया मॉडल
शुरुआत में इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए करीब 200 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया था, जिसमें इंडोर और आउटडोर दोनों स्टेडियम शामिल थे। लेकिन इतनी बड़ी राशि एकमुश्त खर्च करने को कोई निजी कंपनी तैयार नहीं हुई। इसी वजह से प्राधिकरण ने कानपुर मॉडल अपनाने का फैसला किया है और अब नए डिजाइन के अनुसार बजट में कटौती की जाएगी।
चरणबद्ध निर्माण योजना
पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार यह प्रोजेक्ट दो चरणों में विकसित किया जाना था। लेकिन अब पहले चरण पर ही कार्य शुरू किया जाएगा, जिसमें 70 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है। पूरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 26.47 एकड़ में फैलेगा, जिसमें पहले चरण में 14.92 एकड़ और दूसरे चरण में 11.73 एकड़ क्षेत्र को शामिल किया जाएगा।
सुविधाएं – इंडोर और आउटडोर दोनों प्रकार की खेल संरचनाएं
इंडोर खेलों की प्रमुख सुविधाएं:
बैडमिंटन
टेबल टेनिस
कुश्ती
स्क्वैश
आउटडोर खेलों की प्रमुख सुविधाएं:
क्रिकेट ग्राउंड
वॉलीबॉल
कबड्डी
लॉन टेनिस
खो-खो
जेवलिन थ्रो
जिम्नास्टिक्स
लॉन्ग जंप, हाई जंप
200 मीटर का रेसिंग ट्रैक
संचालन के लिए RFP होगा जारी
निर्माण कार्य पूरा करने के बाद संचालन के लिए एक आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) जारी किया जाएगा। संचालन करने वाली कंपनी प्राधिकरण को निश्चित राशि का भुगतान करेगी। साथ ही कंपनी को कुछ विज्ञापन अधिकार भी दिए जाएंगे, जबकि बाकी विज्ञापन अधिकार प्राधिकरण अपने पास रखेगा।
किन क्षेत्रों को होगा फायदा?
वर्तमान में नोएडा में सेक्टर-21ए स्थित स्टेडियम ही एकमात्र बड़ा खेल परिसर है, जो पहले से ही खिलाड़ियों की भीड़ के कारण ओवरलोड है। सेक्टर-123 में बनने वाला नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स उभरते खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और खेल सुविधाएं प्रदान करेगा। इससे सेक्टर-122, पर्थला, सेक्टर-119, सेक्टर-121, सर्फाबाद और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों को सीधा लाभ मिलेगा।
नोएडा के सेक्टर-123 में प्रस्तावित यह आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स न केवल शहर को खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाई देगा, बल्कि युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं भी मुहैया कराएगा। कानपुर मॉडल को अपनाकर जहां लागत में कटौती संभव होगी, वहीं बेहतर संचालन प्रणाली भी लागू की जा सकेगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।