STF बनकर 50 लाख की रंगदारी मांगने पहुंचा हमलावर, 6 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (7 जून 2025): ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें स्थानीय निवासी भूप सिंह ने कुछ पुलिसकर्मियों पर जबरन वसूली और जानलेवा हमले के गंभीर आरोप लगाए हैं। कोर्ट के आदेश के बाद रबूपुरा थाना पुलिस ने पांच से छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ रंगदारी मांगने और आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज किया है।
पीड़ित भूप सिंह, निवासी मुरादगढ़ी गांव, ने बताया कि 16 मई 2024 की दोपहर उनके घर के बाहर एक बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो आकर रुकी, जिसमें से पांच हथियारबंद लोग उतरे। उन्होंने अचानक भूप सिंह पर हमला कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए भूप सिंह घर के अंदर भागे और दरवाजा बंद कर लिया। हमलावर पीछा करते हुए घर में घुस आए और दरवाजा खुलवाने की कोशिश करने लगे। जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने गाली-गलौज की और धमकी देकर फरार हो गए।
भूप सिंह का दावा है कि घटना से पहले कई दिनों से एक अज्ञात व्यक्ति खुद को एसटीएफ का अधिकारी बताते हुए उनसे फोन पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था। वही व्यक्ति कथित तौर पर पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उनका अपहरण करने की नीयत से उनके घर पहुंचा था। इस पूरे घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज भी पीड़ित के पास मौजूद है।
पीड़ित ने इस संबंध में स्थानीय रबूपुरा थाना पुलिस और गौतमबुद्ध नगर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः उन्होंने न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया। करीब एक वर्ष बाद कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
इस मामले ने न सिर्फ पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ा दी है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन पीड़ित परिवार अब भी भय के साए में जी रहा है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।