बकरीद को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट, चप्पे – चप्पे पर पुलिस की तैनाती

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (06 जून, 2025): गौतमबुद्धनगर में बकरीद के पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। क्षेत्र के सभी संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, ताकि त्योहार शांतिपूर्वक और सौहार्द के साथ मनाया जा सके।

डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस बल द्वारा पूरी सजगता और सतर्कता के साथ ड्यूटी की जा रही है। अफसरों द्वारा संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। साथ ही धर्मगुरुओं, पीस कमेटी के सदस्यों और स्थानीय संभ्रांत नागरिकों के साथ गोष्ठियां आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किए गए हैं।

बकरीद के मौके पर किसी भी तरह की अफवाह, उकसावे या शांति भंग करने की कोशिश पर पुलिस की कड़ी नजर है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर निगरानी के लिए एक विशेष टीम सक्रिय है। डीसीपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी भ्रामक जानकारी से बचें और ईद के पावन त्योहार को शांति, प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।