‘नोएडा कनेक्ट’ फन फेस्टिवल का आयोजन। नोएडा प्राधिकरण की अनूठी पहल
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (17 दिसंबर, 2024): नोएडा में 21 और 22 दिसंबर 2024 को ‘नोएडा कनेक्ट’ फन फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। यह इवेंट लोकल एंटरप्रेन्योर्स और बिजनेस को प्रमोट करने के लिए नोएडा अथॉरिटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य नोएडा के लोकल प्रॉडक्ट्स और बिजनेस को प्रदर्शित करना और फैमिलीज़ के लिए एंटरटेनमेंट का एक अच्छा ऑप्शन प्रदान करना है।
यह इवेंट सेक्टर-18 डीएलएफ मॉल के पास आयोजित होगा। इसमें करीब 60 से 70 लोकल एंटरप्रेन्योर्स अपने प्रॉडक्ट्स की एग्जीबिशन और सेल करेंगे। एग्जीबिशन में विभिन्न प्रकार की चीजें जैसे रेडीमेड क्लोथ्स, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, बैग्स, मोबाइल एक्सेसरीज़, टॉयज और हैंडीक्राफ्ट्स के सामान उपलब्ध होंगे।
प्रोग्राम में आर्ट और कल्चर को भी प्रमोट किया जाएगा। इसके अंतर्गत लाइव म्यूजिक और डांस शो आयोजित होंगे। बच्चों के लिए ‘किड्स जोन’ भी बनाया गया है, जहां उनके एंटरटेनमेंट के लिए क्ले क्राफ्ट और ड्रॉइंग जैसी एक्टिविटीज का आयोजन किया जाएगा।
इवेंट दोपहर 2 बजे से शुरू होकर रात 9 बजे तक चलेगा। खाने-पीने के लिए भी स्टॉल्स की व्यवस्था होगी, जहां हर एज ग्रुप के लोगों के लिए टेस्टी फूड उपलब्ध होगा।
‘नोएडा कनेक्ट’ के जरिए नोएडा अथॉरिटी का उद्देश्य लोकल प्रोड्यूसर्स और आर्टिस्ट्स को एक बेहतर प्लेटफार्म देना है, जिससे उन्हें न केवल अपनी आर्ट और प्रॉडक्ट्स को शोकेस करने का मौका मिलेगा, बल्कि बिजनेस में भी फायदा होगा। इसके साथ ही, यह इवेंट फैमिलीज़ को एक साथ एंटरटेनमेंट का आनंद लेने का मौका देगा।
नोएडा अथॉरिटी का कहना है कि इस तरह के इवेंट्स को भविष्य में भी अन्य एरियाज में आयोजित करने की प्लानिंग है।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।