नोएडा में 6 से 9 जून तक जल आपूर्ति पर असर, प्रशासन ने की अग्रिम तैयारी और अपील

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (05 जून, 2025): नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-18 लूप के बीच 800 एमएम व्यास की पानी की पाइपलाइन में तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने के लिए 6 जून से 9 जून तक मरम्मत कार्य प्रस्तावित किया गया है। इस कार्य को लेकर नोएडा प्राधिकरण ने पूरी पारदर्शिता के साथ सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए नागरिकों से सहयोग की अपील की है।

यह पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण विगत दिनों से जल आपूर्ति प्रभावित हो रही थी। उसे पूरी तरह सुधारने के लिए आगामी कुछ दिनों तक संबंधित मार्ग पर तकनीकी कार्य किया जाएगा, जिससे कुछ क्षेत्रों में अस्थायी रूप से पानी की आपूर्ति बाधित रह सकती है। प्रशासन ने बताया है कि इस कार्य के दौरान सेक्टर-39, 40, 41, 42, 43, 44, 46, 47, 48, 49, आम्रपाली, छोटा और बड़ा सदरपुर में जल आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।

मरम्मत कार्य 6 जून को रात 9 बजे शुरू होगा और 9 जून की सुबह 4 बजे तक चलेगा। इस दौरान पानी की निकासी और मरम्मत के कार्यों के चलते अस्थायी रूप से ट्रैफिक का संचालन भी प्रभावित रहेगा, विशेषकर महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी की ओर जाने वाले मार्ग पर। लेकिन यह मार्ग पूरी तरह से बंद नहीं किया जाएगा, और वैकल्पिक व्यवस्था के तहत यातायात सामान्य बनाए रखने का प्रयास किया जाएगा।

प्राधिकरण ने आमजन से अनुरोध किया है कि वे इस जरूरी कार्य को सहयोग की भावना से लें और घरों में आवश्यक मात्रा में जल भंडारण कर लें। नोएडा प्रशासन का उद्देश्य नागरिकों को बेहतर और स्थायी जल आपूर्ति उपलब्ध कराना है, और यह मरम्मत उसी दिशा में एक अहम कदम है।

जनहित में जारी इस सूचना के माध्यम से लोगों को पहले से सतर्क किया जा रहा है, ताकि कोई असुविधा न हो और व्यवस्था सुचारु बनी रहे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


 


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।