भारत-रोमानिया आर्थिक सहयोग को नई उड़ान: दिल्ली में सफल रहा INRO बिजनेस समिट 2025
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली, (5 जून 2025): भारत और रोमानिया के बीच आर्थिक और रणनीतिक साझेदारी को नए आयाम देने के उद्देश्य से 4 जून को दिल्ली के पुलमैन होटल, ऐरोसिटी में INRO बिजनेस समिट 2025 का भव्य आयोजन हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन का नेतृत्व भारत में रोमानिया के द्विपक्षीय वाणिज्य मंडल संघ (UBCCR) ने किया। समिट का उद्देश्य व्यापार, तकनीक, नवाचार और सांस्कृतिक सहयोग के माध्यम से दोनों देशों के संबंधों को मजबूत बनाना था।
इस सम्मेलन में निर्माण, स्वच्छ ऊर्जा, स्वास्थ्य, खाद्य प्रसंस्करण, डिजिटल तकनीक और आधारभूत ढांचे जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर गहन चर्चा हुई। “सीमाओं से परे साझेदारी” की सोच को साकार करने वाले इस आयोजन में भारत-रोमानिया संबंधों की नई परिभाषा गढ़ी गई।
समिट में कई प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया। इनमें UBCCR के उपाध्यक्ष अल्बू एलिन मारियस, भारत और नेपाल में रोमानिया की राजदूत सेना लतीफ, भारत सरकार के सांसद महेश कुमार पुट्टा, UBCCR की अध्यक्ष शिवा मुंजल, एप्पल इंडिया के पूर्व सीईओ और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र आदर्श शास्त्री, एयरबोटिक्स टेक्नोलॉजी के निदेशक विनोद राव तंद्रा, रणनीतिक सलाहकार कर्नल गांधी तथा धनवर्षा ग्रुप के चेयरमैन व जनहित दल के अध्यक्ष अंशुमन जोशी प्रमुख रहे।
UBCCR के उपाध्यक्ष अल्बू एलिन मारियस ने अपने संबोधन में कहा कि यह साझेदारी नवाचार, पारदर्शी संवाद और साझा विकास दृष्टिकोण पर आधारित है, जो शिक्षा, तकनीक और व्यापार में दूरगामी प्रभाव डालेगी। वहीं राजदूत सेना लतीफ ने समिट को “एक आंदोलन” करार देते हुए कहा कि यह पहली बार है जब रोमानिया के उद्योग इतने बड़े पैमाने पर भारत में पेश किए गए हैं। उन्होंने भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को शीघ्र अंतिम रूप देने की भी अपील की।
सांसद महेश कुमार पुट्टा ने अपने वक्तव्य में भारत की वैश्विक आर्थिक क्षमता को रेखांकित करते हुए कहा कि ‘मेक इन इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’, और ‘स्टार्टअप इंडिया’ जैसे कार्यक्रमों ने भारत को वैश्विक साझेदारियों के लिए एक सशक्त मंच प्रदान किया है।
UBCCR की अध्यक्ष शिवा मुंजल ने कहा कि यह सम्मेलन महज एक प्रतीकात्मक आयोजन नहीं, बल्कि ठोस कार्यों की दिशा में उठाया गया ठोस कदम है। उन्होंने व्यापारिक अवरोधों को दूर कर, विचारों को वास्तविक प्रोजेक्ट्स में बदलने और दोनों देशों को करीब लाने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने आगामी योजनाओं की भी झलक दी, जिनमें क्लीन एनर्जी, कृषि, डिजिटल इनोवेशन और मैन्युफैक्चरिंग पर केंद्रित टास्क फोर्स, इंडस्ट्री पार्टनरशिप और बिजनेस डेलिगेशन शामिल हैं।
सम्मेलन में Airbotix Technology की भागीदारी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। कंपनी के प्रतिनिधि विनोद राव तंद्रा और कर्नल गांधी ने डिफेंस टेक्नोलॉजी, एयरोस्पेस इनोवेशन और AI-आधारित समाधानों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला। कर्नल गांधी ने कहा कि भारत और रोमानिया संयुक्त अनुसंधान, स्किल डेवलपमेंट और तकनीकी साझेदारी के ज़रिए सुरक्षा के क्षेत्र में नई मिसाल कायम कर सकते हैं।
धनवर्षा ग्रुप के चेयरमैन अंशुमन जोशी ने इस समिट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि डिफेंस ड्रोन निर्माण जैसे क्षेत्रों में यह सहयोग मील का पत्थर साबित होगा।
समिट में Aviagro, Cotnari, Sergiana, Boromir, Mirdatod, Ecoferm, Casa Trimis और Parviresin जैसी रोमानिया की अग्रणी कंपनियों ने भी अपने तकनीकी कौशल और उत्पादों को प्रस्तुत किया। इन कंपनियों की विशेषज्ञता फूड-बेवेरेज, एडवांस्ड एग्रीकल्चर और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्रों में विशेष रूप से दिखी।
इस अवसर पर SLMG बेवरेजेज (Coca-Cola) के वाइस चेयरमैन पारितोष लाढानी को समिट को सफल बनाने में उनके योगदान के लिए विशेष धन्यवाद दिया गया। Coca-Cola के CEO कोस्टिन मंड्रिया ने कहा कि INRO समिट जैसे मंच यह सिद्ध करते हैं कि साझेदारी, नवाचार और स्थिरता के साथ विभिन्न देश उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हो सकते हैं।
समिट में B2B मीटिंग्स, पैनल चर्चाएं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और राजनयिक संवाद आयोजित किए गए, जिससे दोनों देशों के बीच सहयोग की गहराई और संभावनाएं उजागर हुईं। समिट के समापन पर हुए नेटवर्किंग गाला और सांस्कृतिक कार्यक्रम ने उपस्थित जनों को आपसी सहयोग और समन्वय का नया अनुभव प्रदान किया।
INRO बिजनेस समिट 2025 की सफलता ने भारत-रोमानिया स्टार्टअप एक्सचेंज प्रोग्राम, कृषि-तकनीकी लॉजिस्टिक्स टास्क फोर्स और संयुक्त व्यापार मेलों की संभावनाओं को साकार करने की दिशा में ठोस नींव रखी है। 77 वर्षों की कूटनीतिक साझेदारी को अब आर्थिक सहयोग की नई ऊँचाई पर ले जाने का समय आ गया है —और UBCCR, अध्यक्ष शिवा मुंजल एवं उपाध्यक्ष एलिन मारियस के नेतृत्व में यह सफर निश्चित रूप से ऐतिहासिक साबित होगा।
INRO समिट 2025 ने स्पष्ट संदेश दिया भारत और रोमानिया का आर्थिक भविष्य उज्ज्वल है, और इसकी यात्रा अब पूरी गति पकड़ चुकी है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।