नई दिल्ली (06 जून 2025): भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने और आम लोगों को महंगी EMI से राहत देने के उद्देश्य से एक बड़ा फैसला लिया है। RBI ने रेपो रेट में 0.50 बेसिस प्वाइंट यानी आधा प्रतिशत की कटौती की है। इसके साथ ही अब रेपो रेट 6.00% से घटकर 5.50% हो गया है। यह पिछले एक साल में तीसरी बार है जब केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में कटौती की है।
रेपो रेट में इस कटौती से बैंकों के लिए आरबीआई से सस्ता कर्ज लेना संभव होगा, जिससे बैंक उपभोक्ताओं को कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करा सकेंगे। इसका सीधा फायदा होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन लेने वालों को मिलेगा, जिनकी EMI अब पहले के मुकाबले कम हो जाएगी।
इसके साथ ही स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी (SDF) की दर को घटाकर 5.25% कर दिया गया है, जबकि बैंक रेट को 5.75% किया गया है। यह कदम बैंकों के लिए RBI से तत्काल लोन लेना आसान बनाएगा और लिक्विडिटी की स्थिति मजबूत होगी।
RBI ने बताया कि देश में महंगाई दर फिलहाल 4% से नीचे बनी हुई है, जो कि उसके संतुलित लक्ष्य के भीतर है। वहीं, GDP ग्रोथ भी संतोषजनक बनी हुई है। ऐसे में रेपो रेट में कटौती से बाजार में उपभोग बढ़ेगा, जिससे घरेलू मांग को बल मिलेगा और अर्थव्यवस्था में गति आएगी।
आरबीआई ने यह भी स्पष्ट किया कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे टैरिफ युद्ध और अन्य भू-राजनीतिक तनावों पर नजर बनाए हुए है और स्थिति के अनुसार आवश्यक कदम उठाएगा।
अशवनी राणा, संस्थापक, वॉयस ऑफ बैंकिंग, ने इस निर्णय को आम जनता और बैंकिंग सेक्टर दोनों के लिए स्वागतयोग्य बताया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से बैंकिंग सेक्टर में कर्ज वितरण बढ़ेगा और उपभोक्ताओं को भी सीधा लाभ मिलेगा।
यह रेट कट एक ऐसे समय पर आया है जब देश में आर्थिक गतिविधियों को और अधिक प्रोत्साहन की आवश्यकता है। ऐसे में RBI का यह कदम निश्चित ही आर्थिक विकास की दिशा में एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।