नोएडा को मिला नया स्वादिष्ट ठिकाना: एडवांट के अपटाउन में भव्य फूडकोर्ट का उद्घाटन
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा, (5 जून 2025): नोएडा के सेक्टर 142 स्थित एडवांट परिसर में एक और शानदार पहल देखने को मिली है। “अपटाउन बाय एडवांट” ने अपने नए फूडकोर्ट का भव्य उद्घाटन किया है, जो स्वाद के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन ठिकाना बनकर सामने आया है। करीब 12,500 वर्ग फुट में फैले इस फूडकोर्ट को खासतौर पर कामकाजी लोगों, यात्रियों और परिवारों की भोजन संबंधी ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
इस आकर्षक फूडकोर्ट में एक साथ 150 से 180 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है, जिससे यह स्थान ऑफिस लंच, वीकेंड परिवारिक आउटिंग या दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए उपयुक्त बनता है। फिलहाल यहाँ चार प्रमुख आउटलेट्स शुरू हो चुके हैं, जिनमें ‘समोसा पार्टी’ और ‘इंडियन स्टोरीज’ जैसी खास जगहें नोएडा में पहली बार खुली हैं। यह ब्रांड्स अपने खास पिज़्ज़ा समोसे और पालक पत्ता चाट जैसे अनोखे व्यंजनों के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय पसंदीदा ब्रांड टैको बेल भी यहाँ मौजूद है, जो नेक्ड टैको जैसे वेज और नॉन-वेज विकल्पों के साथ फूड लवर्स को लुभा रहा है।
अपटाउन फूडकोर्ट के लॉन्च पर “अपटाउन बाय एडवांट” के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सुनील शर्मा ने कहा, “हमारा लक्ष्य एक ऐसी जगह बनाना है, जहां पर लोग बेहतरीन और विविध प्रकार के खाने का अनुभव एक ही छत के नीचे कर सकें। यह फूडकोर्ट नोएडा और आसपास के क्षेत्रों के लिए एक खास फूड डेस्टिनेशन बनने जा रहा है।”
फूडकोर्ट का वातावरण साफ-सुथरा, खुला और आधुनिक है। चाहे वह ऑफिस का त्वरित लंच हो या परिवार के साथ एक यादगार डिनर, यह स्थान हर अवसर के लिए अनुकूल है। यहाँ उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय, स्ट्रीट फूड, चाइनीज़, बर्गर जैसे विभिन्न प्रकार के खाने का इंतज़ाम है। आने वाले हफ्तों में इसमें और भी नामचीन ब्रांड्स जैसे सागर रत्ना, का-चिंग, अकू का बर्गर और लिली पिली भी अपने दरवाज़े खोलने जा रहे हैं।
डिजिटल युग की जरूरतों को समझते हुए अपटाउन फूडकोर्ट के ज्यादातर आउटलेट्स स्विगी और जोमैटो जैसे ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स से भी जुड़े हैं, जिससे ग्राहक अपने पसंदीदा व्यंजन घर बैठे मंगवा सकते हैं। अनुमान है कि यहाँ प्रतिदिन 3,000 से 4,000 लोग आएंगे, जिससे यह फूडकोर्ट क्षेत्र में एक व्यस्त और लोकप्रिय जगह बन जाएगा।
एडवांट परिसर में स्थित अपटाउन एक आधुनिक लाइफस्टाइल सेंटर है, जहां रेस्टोरेंट, क्लब, सैलून और मनोरंजन की अन्य सुविधाएं मौजूद हैं। इसकी लोकेशन इसे और भी खास बनाती है क्योंकि यह जगह प्रमुख सड़कों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से अच्छी तरह जुड़ी हुई है, जिससे नोएडा और आस-पास के हजारों लोगों के लिए यह एक सुलभ और आकर्षक गंतव्य बनता जा रहा है।
कुल मिलाकर, अपटाउन फूडकोर्ट नोएडा में स्वाद, सुविधा और आधुनिकता का एक बेहतरीन संगम पेश कर रहा है, जो आने वाले दिनों में खाने के शौकीनों की पहली पसंद बनने को तैयार है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।