नोएडा में युवक से मारपीट और थार से कुचलने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (5 जून 2025): नोएडा में एक युवक के साथ मारपीट और महिंद्रा थार से कुचलने का प्रयास करने के मामले में थाना सेक्टर-24 पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमन अवाना और आकाश अवाना के रूप में हुई है। घटना के बाद दोनों आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सेक्टर-24 क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि इंस्टाग्राम पर कमेंट को लेकर सुमित और सौरभ से उनकी कहासुनी हो गई थी। इसी विवाद के चलते उन्होंने सुमित और सौरभ को अपने ऑफिस के पास बुलाया, जहां वाद-विवाद बढ़ने पर दोनों के साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने सुमित और सौरभ को अपनी थार कार से कुचलने का प्रयास भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

पुलिस ने बुधवार को थार कार को जब्त कर सीज कर दिया है और 68,500 रुपये का चालान भी किया है। इस मामले में थाना प्रभारी और गिझौड चौकी प्रभारी को पहले ही पुलिस कमिश्नर ने सस्पेंड कर दिया है। अभी भी दो आरोपी, गौरव और कुणाल चौहान फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

एडीसीपी सुमित शुक्ल ने बताया कि जल्द ही बाकी के आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को लेकर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।