शिक्षा, सेवा व आत्मनियन्त्रण से सम्भव है जीवन में सफलता: डॉ. हरिवंश चतुर्वेदी | डॉ. प्रीतम सिंह श्रद्धांजलि समारोह
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा, (02 जून 2025): शिक्षा, सेवा एवं आत्मनियन्त्रण को जीवन की सफलता का मूलमंत्र बताते हुए प्रख्यात प्रबन्धन गुरु तथा IILM, लोधी रोड के महानिदेशक डॉ. हरिवंश चतुर्वेदी ने कहा कि “गुस्से से नहीं, अपितु संयमित विचार, ज्ञान और सेवा के माध्यम से ही जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है।” वे यह उद्बोधन उत्तर प्रदेश सरकार के नोएडा स्थित बालिका गृह में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में उपस्थित बच्चों एवं अतिथियों को सम्बोधित करते हुए दे रहे थे। यह गरिमामय आयोजन प्रीतम सिंह फाउंडेशन एवं रंगनाथन सोसाइटी के संयुक्त तत्त्वावधान में सम्पन्न हुआ, जिसका उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति निष्ठा एवं जीवन निर्माण हेतु प्रेरणा का संचार करना था।
यह समारोह प्रख्यात शिक्षाविद् एवं संस्थागत नेतृत्व के प्रतीक डॉ. प्रीतम सिंह की स्मृति को समर्पित था, जिन्होंने अपने जीवनकाल में IIM लखनऊ, MDI गुरुग्राम तथा IMI नई दिल्ली जैसे संस्थानों के निदेशक के रूप में उल्लेखनीय सेवाएँ प्रदान कीं। डॉ. प्रीतम सिंह का निधन जून 2020 में कोविड-19 महामारी के समय हुआ था, किंतु उनके विचार एवं योगदान आज भी प्रबन्धन शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श स्वरूप विद्यमान हैं।

डॉ. चतुर्वेदी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि “क्रोध न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बाधित करता है, वरन् वातावरण को भी नकारात्मक बना देता है। अतः अनुशासन, धैर्य एवं स्वविकास की भावना से ही हम सच्चे नेतृत्व की दिशा में अग्रसर हो सकते हैं।” उन्होंने सशस्त्र सेनाओं थल सेना, जल सेना एवं वायु सेना की कार्यप्रणाली की जानकारी देकर बच्चों को देशसेवा हेतु प्रेरित किया और सेवा की भावना को नेतृत्व का मूल आधार बताया।

इस अवसर पर बालगृह की बालिकाओं ने शिक्षा को जीवन का सार मानते हुए पढ़ाई के प्रति समर्पण एवं कम से कम कक्षा दसवीं तक शिक्षा पूर्ण करने की शपथ ली। साथ ही, उन्हें स्वच्छता, नियमित दिनचर्या और अनुशासित जीवन के महत्व के प्रति भी सजग किया गया।
समारोह में अनेक प्रबुद्ध शिक्षाविदों, समाजसेवियों एवं विशिष्टजनों की उपस्थिति रही। इनमें डॉ. विवेक मेहरा, डॉ. ऋषि तिवारी, डॉ. रवि जैन, डॉ. प्रसून एम. त्रिपाठी, डॉ. पी.के. कुलश्रेष्ठ, आदित्य घिल्डियाल, डॉ. मोनिका मित्तल, डॉ. टी.वी. रमन, विनय गौतम, डॉ. योगेश जैन, डॉ. रूपांबिका भारती तथा हरपाल सिंह प्रमुख रूप से सम्मिलित थे। सभी अतिथियों ने बालिकाओं को शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें जीवन में सतत प्रगति की ओर अग्रसर होने हेतु प्रेरित किया।
यह श्रद्धांजलि समारोह न केवल एक शिक्षाविद् को समर्पित स्मरणोत्सव था, अपितु एक संकल्प था शिक्षा, सेवा एवं आत्मविकास के पथ पर अग्रसर होने का |
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।