Covid – 19 के बढ़ते केस के मद्देनजर JNU प्रशासन ने छात्रों को दिया बड़ा आदेश, घर लौट जाएं छात्र

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (2 जून 2025): नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में कोविड-19 का पहला मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। गोदावरी हॉस्टल में रह रहे एक

छात्र के संक्रमित पाए जाने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तत्काल स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। छात्र वेस्ट विंग के ग्राउंड फ्लोर पर कमरा नंबर 49 में रह रहा था और अब उसे आइसोलेशन में भेज दिया गया है। यूनिवर्सिटी कैंपस में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तेजी से एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। छात्रों और स्टाफ को सतर्क रहने और कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

हॉस्टल खाली करने के निर्देश, गर्मी की छुट्टियों में घर लौटें छात्र

हॉस्टल प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना में स्पष्ट कहा गया है कि गर्मी की छुट्टियों में हॉस्टल में रह रहे छात्रों को जल्द से जल्द अपने घर लौट जाना चाहिए। वार्डन ने कहा है कि यह कदम संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अनिवार्य है। कैंपस में मौजूद सीमित चिकित्सा सुविधाओं को देखते हुए फिलहाल छात्रों की उपस्थिति न्यूनतम रखने का प्रयास किया जा रहा है। हॉस्टल वार्डनों को निर्देश दिए गए हैं कि वे छात्रों की यात्रा योजनाओं पर निगरानी रखें और आपात स्थिति में ही रहने की अनुमति दें। इस दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।

सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य, लक्षण दिखने पर तुरंत रिपोर्टिंग की सलाह

प्रशासन ने सभी छात्रों को शौचालय, मेस, कॉमन एरिया और कैंपस के अन्य सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने की कड़ी सलाह दी है। यदि किसी छात्र को बुखार, खांसी, गले में खराश या सांस लेने में तकलीफ जैसी कोई भी लक्षण दिखें, तो उसे तुरंत हॉस्टल ऑफिस और हेल्थ सेंटर को सूचित करने के साथ कमरे में आइसोलेट हो जाना चाहिए। हॉस्टल प्रशासन ने छात्रावासों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए विशेष निगरानी दल गठित किए हैं। सैनिटाइजेशन का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके।

कोविड निगरानी समिति गठित करने का निर्देश

जेएनयू के रजिस्ट्रार की ओर से सभी स्कूलों के डीन और विशेष केंद्रों के अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे तत्काल प्रभाव से ‘कोविड निगरानी समिति’ का गठन करें। इस समिति का कार्य एहतियाती उपायों की निगरानी करना, संभावित संक्रमण की पहचान करना और आवश्यक सूचनाएं प्रशासन को देना होगा। इसके तहत सभी स्कूलों में स्वास्थ्य से जुड़ी सूचनाओं का रिकॉर्ड रखा जाएगा और लक्षण वाले छात्रों की ट्रैकिंग की जाएगी। प्रशासन का मानना है कि संस्थागत स्तर पर सतर्कता से स्थिति को नियंत्रित रखा जा सकता है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।