नोएडा, (01 जून 2025): गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने हाल ही में बढ़ती अग्निकांड की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने हेतु एक संयुक्त निरीक्षण टीम का गठन किया गया है, जो औद्योगिक इकाइयों में फायर सेफ्टी मानकों की गहन जांच कर रही है।
नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्र के नेतृत्व में गठित टीम में फायर सर्विस, आपदा प्रबंधन एवं कारखाना निरीक्षण विभाग के अधिकारी शामिल हैं। शुक्रवार को टीम ने नोएडा की चार प्रमुख औद्योगिक इकाइयों – प्रिया ग्लोबल (सेक्टर-5), जेबी लेमिनेशंस लिमिटेड (फेज-2), नीलकमल लिमिटेड (सेक्टर-31) और नित्या इलेक्ट्रो कंट्रोल्स (सेक्टर-81) का भौतिक सत्यापन किया।
निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी सामने आई। कुछ इकाइयों में रास्ते अवरुद्ध मिले और फायर इक्विपमेंट की नियमित जांच नहीं की जा रही थी। मौके पर ही संबंधित संस्थानों को निर्देश दिए गए कि वे जल्द से जल्द सभी कमियों को दूर करें।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। निरीक्षण अभियान आगे भी जारी रहेगा और अग्नि सुरक्षा में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।