विश्व साइकिल दिवस पर ‘संडेज़ ऑन सायकल’ का आयोजन, शिक्षा मंत्री ने साइकिल चला कर दिया फिटनेस का संदेश

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (1 जून 2025): विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर फिट इंडिया मिशन के तहत देशभर में विशेष ‘संडेज़ ऑन सायकल’ संस्करण का आयोजन किया गया। इस मुहिम का उद्देश्य साइक्लिंग को एक दैनिक फिटनेस अभ्यास और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन साधन के रूप में प्रोत्साहित करना है। इसी क्रम में दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री सूद ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र जनकपुरी में ‘संडे ऑन सायकल’ अभियान का नेतृत्व करते हुए इस आयोजन का शुभारंभ किया।

जनकपुरी में आयोजित इस साइक्लिंग अभियान में सैकड़ों युवाओं, बच्चों, स्कूलों के विद्यार्थियों, वरिष्ठ नागरिकों और RWA प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल साइकिल चलाना नहीं था, बल्कि इसके माध्यम से फिटनेस, पर्यावरण सुरक्षा और सामाजिक एकता का संदेश देना था।

इस अवसर पर मंत्री सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ किए गए ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ और ‘खेलो इंडिया’ जैसे अभियानों ने देश में स्वास्थ्य और खेलों के प्रति नई जागरूकता पैदा की है। उन्होंने कहा, “यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता होती है कि समाज के सभी आयु वर्ग के लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होकर मोदी जी के इस अभियान को सफल बना रहे हैं। यह केवल एक फिटनेस ड्राइव नहीं, बल्कि एक स्वस्थ भारत के निर्माण की दिशा में एक जन आंदोलन है।”

आशीष सूद ने यह भी बताया कि फिट इंडिया साइक्लिंग ड्राइव, जो नई दिल्ली से आरंभ हुई थी, अब एक राष्ट्रव्यापी अभियान का रूप ले चुकी है। अब तक 5,500 से अधिक स्थानों पर आयोजित इस मुहिम में लगभग 3 लाख साइक्लिस्ट सक्रिय रूप से हिस्सा ले चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘मन की बात’ के 117वें संस्करण में ‘संडेज़ ऑन सायकल’ की विशेष सराहना करते हुए इसे स्वास्थ्य और समाज कल्याण को बढ़ावा देने वाला प्रभावी माध्यम बताया था।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि साइक्लिंग केवल एक व्यायाम नहीं, बल्कि यह एक स्वस्थ, हरित और सक्रिय भारत की दिशा में एक मजबूत कदम है। यह मुहिम विभिन्न समुदायों को जोड़ने और फिटनेस की संस्कृति को जन-जन तक पहुँचाने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है। उन्होंने दिल्लीवासियों से आग्रह किया कि वे साइकिल चलाकर स्वस्थ भारत की दिशा में एकजुट होकर आगे बढ़ें।

सूद ने अपने संदेश में यह भी दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विश्वास है कि “एक स्वस्थ व्यक्ति, एक स्वस्थ परिवार और एक स्वस्थ समाज ये सभी मिलकर ही न्यू इंडिया को फिट इंडिया बना सकते हैं।”

इस प्रकार ‘संडेज़ ऑन सायकल’ के माध्यम से जनकपुरी में एक बार फिर यह सिद्ध हुआ कि जब समाज मिलकर आगे बढ़ता है, तो स्वास्थ्य, पर्यावरण और सामाजिक समरसता जैसे उद्देश्य सहजता से पूरे किए जा सकते हैं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।