किसान नेता सुखवीर खलीफा के घर में घुसने वाले कौन थे दो युवक? , पुलिस ने किया खुलासा
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा, (01 जून 2025): नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र में उस समय हलचल मच गई जब किसान नेता सुखवीर खलीफा के घर में दो अज्ञात युवक अचानक घुस गए। प्रारंभ में यह घटना संदेहास्पद प्रतीत हुई और कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। लेकिन अब पुलिस जांच में पूरा मामला स्पष्ट हो चुका है और नोएडा पुलिस ने इसे एक “भूलवश हुई घटना” करार दिया है। पुलिस ने कहा है कि यह किसी भी आपराधिक गतिविधि से जुड़ा हुआ मामला नहीं है, बल्कि दो युवकों द्वारा रास्ता भटकने के कारण हुई एक साधारण भूल थी।
घटना 31 मई 2025 की दोपहर की है, जब दो युवक सुलक्ष्य दीवान, पुत्र हंसराज, निवासी गरथौली, पठानकोट, पंजाब और राहुल सिंह, पुत्र संता सिंह, निवासी प्रीतनगर, पठानकोट, पंजाब, नोएडा सेक्टर-70 स्थित बी/एस-90 में अपने मित्र समीर सैनी से मिलने आए थे। समीर एक पीजी (पेइंग गेस्ट हाउस) में निवास करता है। लेकिन रास्ता भटकने के कारण दोनों युवक गलती से किसान नेता सुखवीर खलीफा के घर को ही पीजी समझ बैठे और वहां पहुंच गए।
घर के अंदर मौजूद किसान नेता के पिताजी द्वारा टोके जाने पर युवकों ने बताया कि वे अपने मित्र समीर सैनी से मिलने आए हैं। जब उन्हें बताया गया कि यहां कोई समीर नहीं रहता, तब दोनों युवक वहां से चले गए और आसपास के लोगों से सही पता पूछकर दोपहर करीब 3:30 बजे समीर के असली पीजी पर पहुंच गए। वहां कुछ देर रुकने के बाद रात करीब 8:00 बजे दोनों युवक लौट गए।
थाना फेस-3 पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल जांच प्रारंभ की। जांच में यह सामने आया कि समीर सैनी का पीजी और किसान नेता सुखवीर खलीफा का घर एक ही क्षेत्र में स्थित हैं और उनके बीच महज 50 मीटर की दूरी है, जिसे एक रोड अलग करती है। दोनों स्थानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच में स्पष्ट रूप से दोनों युवक देखे गए, और उनकी गतिविधियों में किसी भी प्रकार की आपराधिक मंशा नहीं पाई गई।
नोएडा पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में स्पष्ट किया है कि यह घटना पूरी तरह से भ्रमवश हुई थी और इसमें किसी प्रकार की साजिश, अपराध या शंका की कोई गुंजाइश नहीं है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और किसी असामान्य स्थिति में सतर्कता बनाए रखें व तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचित करें।
इस खुलासे के बाद पूरे क्षेत्र में फैली आशंका और भ्रम की स्थिति समाप्त हो गई है, और यह घटना एक सीख के रूप में सामने आई है कि सतर्कता के साथ-साथ संयम भी आवश्यक है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।