‘विराट ज्ञान संगम’ में समाज को दिशा देने वाले लोग एक मंच पर : डॉ. महेश शर्मा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा (01 जून 2025): बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर (पंजीकृत) द्वारा नोएडा सेक्टर-51 स्थित एक समारोह स्थल में ‘विराट ज्ञान संगम’ कार्यक्रम का सफल आयोजन 31 मई को किया गया। यह आयोजन न केवल अधिवक्ताओं के बौद्धिक और विधिक समागम का मंच बना, बल्कि इसमें GST सेमिनार (धारा-129), अधिवक्ता सम्मेलन, वार्षिक समारोह, स्मारिका विमोचन, और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को भी शामिल किया गया।

सांसद डॉ. महेश शर्मा रहे मुख्य अतिथि

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री और गौतमबुद्ध नगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा‌ नोएडा महानगर में ऐसे कार्यक्रम अधिवक्ताओं की ज्ञानवर्धक भूमिका को दर्शाते हैं। ‘विराट ज्ञान संगम’ जैसे आयोजनों से समाज को दिशा देने वाले लोग एक मंच पर आते हैं और विधिक तंत्र को सशक्त करने में योगदान देते हैं। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने इस अवसर पर बार एसोसिएशन की स्मारिका का विमोचन भी किया और अधिवक्ताओं के सामाजिक योगदान की सराहना की।

‘विराट ज्ञान संगम’ की भावना और उद्देश्य

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डी.के. शुक्ला ने कार्यक्रम की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा विराट ज्ञान संगम का तात्पर्य है – एक ऐसा मंच जहां विविध प्रकार के विधिक ज्ञान का संगम हो। आज पूरे उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से अधिवक्ता इस सम्मेलन में सम्मिलित हुए हैं। अधिवक्ता समाज को प्रबुद्ध कहा जाता है, और इस सम्मेलन ने उस बुद्धिमत्ता को साझा करने का एक अद्भुत अवसर दिया है।”

GST सेमिनार पर विशेष ध्यान

एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप शर्मा ने कहा कि GST कानून और धारा 129 जैसे विषयों पर चर्चा करवाना बेहद ज़रूरी था। हम पिछले पांच वर्षों से प्रयासरत थे कि ऐसा बौद्धिक सम्मेलन आयोजित किया जा सके जिसमें कर कानूनों पर गहराई से विचार किया जाए। आज वह सपना साकार हुआ। सेमिनार में प्रमुख अधिवक्ताओं और कर सलाहकारों ने GST अधिनियम की धारा 129 पर अपने विचार रखे और बताया कि कैसे अधिवक्ता कर प्रणाली के सुचारु संचालन में योगदान दे सकते हैं।

महिला अधिवक्ताओं की सक्रिय भागीदारी

एसोसिएशन की सदस्य मेघा गोयल ने भी इस अवसर पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह मंच न केवल ज्ञानवर्धन करता है बल्कि महिला अधिवक्ताओं को भी नेतृत्व करने और सशक्त बनने के अवसर देता है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्मारिका विमोचन

कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी प्रतिभागियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नृत्य, गायन और कविता पाठ जैसे रंगारंग कार्यक्रमों के साथ-साथ बार एसोसिएशन की वार्षिक स्मारिका का विमोचन भी किया गया।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।