दिल्ली मेट्रो का सराहनीय कदम: विशेष आवश्यकता वाले यात्रियों को सुरक्षा जांच में मिलेगी प्राथमिकता
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली, (01 जून 2025): दिल्ली मेट्रो (डीएमआरसी) ने अपने यात्रियों की सुविधा एवं गरिमा को सुनिश्चित करने की दिशा में एक अत्यंत प्रशंसनीय तथा मानवोचित निर्णय लेते हुए सुरक्षा जांच प्रणाली में विशेष आवश्यकता वाले यात्रियों को प्राथमिकता प्रदान करने का निर्णय लिया है। इस नवाचारपूर्ण व्यवस्था के अंतर्गत अब दिव्यांगजन, गर्भवती महिलाएं, नवजात शिशु के साथ यात्रा कर रही माताएं, वरिष्ठ नागरिक तथा घायल यात्री सुरक्षा जांच (फ्रिस्किंग) के समय अन्य यात्रियों की प्रतीक्षा किए बिना सीधे जांच प्रक्रिया से गुजर सकेंगे।
यह समावेशी व्यवस्था केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सहयोग से कार्यान्वित की जा रही है, जो न केवल एक मानवीय दृष्टिकोण को दर्शाती है, अपितु सार्वजनिक परिवहन को अधिक संवेदनशील एवं गरिमामय बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण प्रयास भी सिद्ध हो रही है। डीएमआरसी ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी यात्री की प्राथमिकता श्रेणी में सम्मिलित होने पर संदेह उत्पन्न होता है, तो सुरक्षाकर्मी आवश्यक प्रमाण-पत्र अथवा दस्तावेज़ों की पुष्टि कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली मेट्रो पूर्व से ही दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित आसनों, स्पर्शनीय पथों, व्हीलचेयर सुविधा तथा अन्य सहायक साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर उन्हें सहज एवं सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करती रही है। अब सुरक्षा जांच में वरीयता की यह नवीन व्यवस्था डीएमआरसी की सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता को और भी सुदृढ़ करती है।
यह प्रयास न केवल दिल्ली मेट्रो को एक संवेदनशील और समावेशी सार्वजनिक परिवहन सेवा के रूप में प्रतिष्ठित करता है, अपितु देश की अन्य मेट्रो तथा परिवहन व्यवस्थाओं के लिए भी एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करता है। सार्वजनिक जीवन में मानवीय दृष्टिकोण का यह समावेश निश्चित ही एक स्वागतयोग्य परिवर्तन है, जो यात्रियों को सुविधा, सम्मान तथा आत्मसम्मान का अनुभव प्रदान करेगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।