शौर्य से गूंजा नोएडा: दुर्गा वाहिनी की बहनों ने निकाला शौर्य संचलन

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (31 मई, 2025): दुर्गा वाहिनी के प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के पांचवें दिन शुक्रवार को प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बहनों ने पूरे जोश और गर्व के साथ शौर्य संचलन यात्रा निकाली। यह यात्रा सरस्वती शिशु मंदिर (गेट नंबर 3) से प्रारंभ होकर शहर के कई प्रमुख मार्गों, चौराहों और गलियों से होते हुए सेक्टर-12 स्थित शिशु मंदिर पर संपन्न हुई।

संचलन मार्ग में शिमला पार्क, स्वानि फर्नीचर, सेक्टर-8 बिजली घर, जेपी शोरूम, सी-96, धर्म कांटा, सेक्टर-6 पुलिस चौकी, हीरो सर्विस सेंटर, बांस बल्ली, 9/10 रोड, सी और डी ब्लॉक जैसे क्षेत्रों में स्थानीय लोगों और व्यवसायियों ने पुष्पवर्षा कर दुर्गा वाहिनी का भव्य स्वागत किया। शौर्य संचलन के दौरान बहनों ने कई स्थानों पर दंड प्रहार का कौशलपूर्ण प्रदर्शन भी किया।

“दाल बाटी चूरमा, दुर्गा वाहिनी सूरमा”, “जय भवानी, जय शिवाजी”, और “भारत माता की जय” जैसे घोषों से शहर का वातावरण देशभक्ति और गौरव से गूंज उठा।

प्रातःकाल बौद्धिक सत्र में क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सोलंकी ने भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा को याद करते हुए कहा, “जब विदेशों में लोग नंगे घूमते थे, तब भारत की संस्कृति उच्चकोटि की थी। हमने विश्व को शून्य और अक्षर का ज्ञान दिया।”

इस आयोजन में नोएडा महानगर जिला अध्यक्ष बहन छाया सिंह, दुर्गा वाहिनी की प्रांत संयोजिका काजल जी सहित अन्नू, पायल, मानसी, मिनाक्षी, शीतल, सिया, शिवानी, प्रियांशी, शिप्रा, वंशिका, इच्छा, आकांशी आदि बहनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।