नोएडा (30 मई 2025): सेक्टर-126 थाना क्षेत्र की पुलिस ने बुधवार को मादक पदार्थ तस्करी के एक गंभीर मामले का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी मर्सिडीज बेंज सी-200 कार में गांजा की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने उसे सेक्टर-134 के पास चेकिंग के दौरान दबोच लिया। आरोपी के पास से कुल 7.3 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये आंकी जा रही है।
कार को रोकने पर किया भागने का प्रयास, पुलिस ने किया पीछा
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला के अनुसार, बुधवार दोपहर सेक्टर-134 के पास पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक सफेद रंग की मर्सिडीज कार पुलिस टीम को देखकर तेज गति से निकलने लगी। संदेह होने पर पुलिस ने कार चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने रुकने की बजाय रफ्तार बढ़ा दी।
कुछ दूरी पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद चालक कार से बाहर निकलकर भागने लगा, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
केरल निवासी है आरोपी, फिलहाल दोस्त के साथ नोएडा में रह रहा था
गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरिसिकेश दामोदर, निवासी केरल के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह चार दिन पहले नोएडा आया था और सेक्टर-134 स्थित कॉसमॉस सोसाइटी में अपने एक मित्र के फ्लैट में ठहरा हुआ था। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने हाल ही में एक सेकेंड हैंड मर्सिडीज सी-200 कार खरीदी थी।
ऑनलाइन बेचता था गांजा, दिल्ली में थी डिलीवरी की योजना
पूछताछ में हरिसिकेश ने बताया कि उसने गांजा स्थानीय स्रोतों से खरीदा और अपने दोस्त की सलाह पर इसे ऑनलाइन माध्यमों से बेचने का धंधा शुरू कर दिया। बुधवार को वह नोएडा से दिल्ली गांजा की डिलीवरी देने जा रहा था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी को इस काम के बदले कमीशन मिल रहा था।
कार दिल्ली की एक कंपनी के नाम पंजीकृत
पुलिस ने जब वाहन की जानकारी हासिल की, तो पता चला कि मर्सिडीज कार दिल्ली के कृष्णा नगर स्थित ‘लोवल डिजाइनर क्राफ्ट’ नामक कंपनी के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने यह कार कैसे और किससे खरीदी थी।
भाषा बनी जांच में बाधा
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी मुख्य रूप से तमिल भाषा में बात करता है, जिससे पूछताछ में कुछ दिक्कतें आ रही हैं। फिलहाल एक अनुवादक की मदद से पूछताछ की जा रही है ताकि इस पूरे नेटवर्क की परतें खोली जा सकें। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस उसके नेटवर्क व अन्य संलिप्त लोगों का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।