नोएडा पुलिस की नई पहल: साइबर ठगी पीड़ितों को मिलेगा निःशुल्क न्याय, अटकी रकम होगी वापस

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा, (30 मई 2025): साइबर अपराधों पर लगाम कसने और पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में नोएडा पुलिस ने एक सराहनीय कदम उठाया है। अब साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों को अपनी अटकी धनराशि वापस पाने के लिए न्यायालयी प्रक्रिया में निःशुल्क विधिक सहायता दी जाएगी। यह पहल गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य साइबर पीड़ितों को राहत प्रदान करना और लंबित शिकायतों के शीघ्र निस्तारण को सुनिश्चित करना है।

इस क्रम में गुरुवार को नोएडा के सेक्टर 108 स्थित ऑडिटोरियम में एक महत्त्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पुलिस उपायुक्त (साइबर) प्रीति यादव ने की। इस बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त (साइबर), सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर) सहित तीनों जोनों के साइबर हेल्प डेस्क से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे। गोष्ठी में NCRP (National Cybercrime Reporting Portal) पर लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई, और उन खातों से जुड़ी धनराशि को शीघ्र वापस दिलवाने की प्रक्रिया को तेज करने पर जोर दिया गया, जो साइबर ठगों द्वारा फ्रीज़ या लीन कर दी गई थी।

अब पीड़ितों को व्यक्तिगत रूप से निःशुल्क विधिक सहायता की सुविधा दी जाएगी, ताकि वे कोर्ट ऑर्डर के माध्यम से अपनी धनराशि पुनः प्राप्त कर सकें। पुलिस अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि सभी थाने और साइबर हेल्प डेस्क इस सुविधा की जानकारी संबंधित पीड़ितों तक पहुंचाएं। इससे जहां एक ओर पीड़ितों को राहत मिलेगी, वहीं NCRP पोर्टल पर लंबित मामलों का तेजी से निपटारा भी हो सकेगा।

इस अवसर पर यह निर्णय भी लिया गया कि साइबर अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर, बैंक खातों और मोबाइल हैंडसेट की IMEI संख्याएं तुरंत ब्लॉक की जाएं। साथ ही, इन सूचनाओं को JMIS और CCTNS पोर्टल पर अपलोड किया जाए ताकि एक समन्वित राष्ट्रीय डाटा बेस तैयार हो सके। यह डाटा बेस देशभर की जांच एजेंसियों के लिए उपयोगी साबित होगा और साइबर अपराधियों की पहचान और ट्रैकिंग को आसान बनाएगा।

इसके अतिरिक्त, सभी थानों और साइबर इकाइयों के लिए NCRP से प्राप्त शिकायतों के रिकॉर्ड हेतु एकरूप रजिस्टर प्रारूप लागू किया गया है। साथ ही, विवेचना को समयबद्ध, निष्पक्ष और प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।

नोएडा पुलिस की यह पहल न केवल साइबर अपराध पीड़ितों के लिए आशा की किरण बनकर सामने आई है, बल्कि साइबर सुरक्षा व्यवस्था को भी एक नई मजबूती प्रदान करेगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।