नोएडा में कोविड का कहर: टेस्टिंग किट गायब, सैकड़ों मरीज राम भरोसे!
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (27 मई, 2025): नोएडा में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी है। बीते 24 घंटे में जिले में कोरोना के कुछ नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। लेकिन चिंता की बात यह है कि जिला अस्पताल में कोविड जांच पूरी तरह ठप पड़ी है। अस्पताल में न तो RTPCR टेस्ट हो रहा है और न ही कोई टेस्टिंग किट मौजूद है।
स्थिति यह है कि बिना कोविड जांच के ही सैकड़ों मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा और अधिक बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
इस गंभीर स्थिति पर प्रतिक्रिया जानने के लिए जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासनिक स्तर पर भी कितनी उदासीनता बरती जा रही है।
कोविड के केस की संभावित बढ़ती संख्या के बीच नोएडा का स्वास्थ्य तंत्र ‘राम भरोसे’ नजर आ रहा है। सवाल उठता है कि जब जांच ही नहीं होगी, तो इलाज और रोकथाम कैसे होगी? प्रशासन को जल्द से जल्द स्थिति पर संज्ञान लेना होगा, वरना हालात बेकाबू हो सकते हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।