नोएडा में मिस्ट स्प्रे सिस्टम नाकाम, प्रदूषण नियंत्रण में नहीं मिली सफलता | Noida Authority

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (27 मई 2025): वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा शुरू किए गए मिस्ट स्प्रे सिस्टम का पायलट प्रोजेक्ट अपेक्षित परिणाम नहीं दे पाया। डीएससी रोड पर सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन से लेकर सेक्टर-16 तक के 700 मीटर लंबे खंड में यह प्रणाली स्थापित की गई थी। हालांकि, अब यह स्पष्ट हो गया है कि यह तकनीक भारी ट्रैफिक और तेज हवाओं के चलते धूल के कणों को दबाने में प्रभावी नहीं हो पा रही है।

प्रदूषण कम करने की उम्मीदों पर पानी फिरा

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने जानकारी दी कि मिस्ट स्प्रे सिस्टम से जैसे नतीजों की अपेक्षा थी, वैसी सफलता नहीं मिली। धूल के सूक्ष्म कणों को सतह पर बिठाने की बजाय वे वातावरण में ही बने रहे, जिससे वायु गुणवत्ता में कोई विशेष सुधार नहीं देखा गया। इसी वजह से अब अन्य सड़कों पर इसे लगाने की योजना को स्थगित कर दिया गया है।

स्प्रे का समय और संरचना

प्रदूषण नियंत्रण के प्रयास के तहत यह मिस्ट स्प्रे सिस्टम पीक ट्रैफिक घंटे यानी सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और शाम 6 बजे से 9 बजे तक हर 10 मिनट के अंतराल पर चलाया जा रहा था। एक पोल पर कुल छह मिस्ट नोजल लगाए गए थे, जिनसे पानी की बारीक फुहार प्रेशर के साथ छोड़ी जाती थी।

तकनीकी कमियों ने रोका असर

जानकारों के अनुसार, मिस्ट स्प्रे की ऊंचाई अधिक होने और क्षेत्र में तेज हवाएं चलने के कारण पानी की फुहारें धूल को सतह तक नहीं पहुंचा पाईं। इसके अलावा भारी ट्रैफिक ने भी स्प्रे के प्रभाव को कम कर दिया। इस कारण हवा में मौजूद पार्टिकुलेट मैटर पर इसका असर नहीं हुआ।

50 लाख रुपये खर्च, अब विकल्प की तलाश

इस पायलट प्रोजेक्ट पर प्राधिकरण ने लगभग 50 लाख रुपये खर्च किए थे। प्रायोगिक तौर पर केवल एक खंड पर इसे लगाया गया था और भविष्य में इसे अन्य हिस्सों में विस्तार देने की योजना थी, लेकिन अब इसे रोक दिया गया है। प्राधिकरण अब वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए अन्य अधिक प्रभावी विकल्पों पर विचार करेगा। नोएडा में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए प्राधिकरण की यह पहल भले ही असफल रही हो, लेकिन प्रशासन ने प्रदूषण को काबू में लाने की दिशा में वैकल्पिक उपाय खोजने का आश्वासन दिया है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।