नोएडा अलर्ट: एक दिन में कोरोना के 9 नए केस, कुल संक्रमित पहुंचे 10

 

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (27 मई, 2025): नोएडा में कोरोना संक्रमण ने फिर से दस्तक दी है। सोमवार को जिले में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिससे कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।

नए संक्रमितों में 5 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं। सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी स्वास्थ्य निगरानी लगातार की जा रही है।

इस विषय को लेकर टेन न्यूज़ नेटवर्क की टीम में गौतम बुद्ध नगर के जिला चिकित्सा अधिकारी Dr Narendra Magroria से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सभी से अनुरोध है कि मैं माफ का प्रयोग करें भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें। एवं पैनिक होने ही जरूरत नहीं है।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।