नोएडा (26 मई 2025): दिल्ली से सटे नोएडा में एक दिल दहला देने वाला साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां शादी के सपने संजो रही एक 45 वर्षीय महिला को एक जालसाज ने अपना निशाना बनाकर 56 लाख 40 हजार रुपए की ठगी कर ली। यह घटना नोएडा के सेक्टर-41 क्षेत्र की है और पीड़िता ने बीते शुक्रवार, 23 मई को इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
वैवाहिक साइट से हुई शुरुआत
पीड़िता ने अपने लिए जीवनसाथी की तलाश में एक वैवाहिक वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाई थी। कुछ ही समय बाद उससे “प्रकाश भाई पटेल” नामक एक व्यक्ति ने संपर्क किया। बातचीत के दौरान युवक ने खुद को 50 वर्षीय अविवाहित बताया और शादी का प्रस्ताव रखा। दोनों के बीच घंटों बातें होने लगीं और जल्द ही रिश्ते की बात पक्की हो गई।
शादी की तैयारियों के बीच शुरू हुआ फर्जीवाड़ा
शादी की तारीख तय हो गई थी और दुल्हन तैयारियों में जुट गई थी। इसी दौरान युवक ने महिला को बताया कि वह 27 जनवरी को विदेश से भारत लौट रहा है और भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा ला रहा है। उसने दावा किया कि एयरपोर्ट पर उसे पकड़ लिया गया है और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए उसे तत्काल पैसों की जरूरत है। दुल्हन ने बिना शक किए अपने होने वाले जीवनसाथी की मदद के लिए पैसे ट्रांसफर कर दिए।
फर्जी अधिकारी और फर्जी समन से बढ़ा डर
पैसे भेजने के कुछ ही समय बाद एक महिला ने पीड़िता को कॉल कर खुद को वित्त मंत्रालय की अधिकारी बताया। उसने दूल्हे को आरोपी बताकर महिला को भी कार्रवाई में घसीटने की धमकी दी। डर के मारे महिला ने और पैसे देने शुरू कर दिए। इस दौरान उसे मुंबई पुलिस के नाम से फर्जी समन और धमकी भरे कॉल भी आने लगे। महिला को लगातार मानसिक प्रताड़ना दी गई और यह सिलसिला 27 जनवरी से 27 अप्रैल तक चला। इस दौरान महिला ने कुल 56.40 लाख रुपये ठगों के खातों में ट्रांसफर कर दिए।
शादी टली, बारात नहीं आई, तब खुला राज
इतनी बड़ी रकम देने के बाद जब महिला ने शादी की तारीख के बारे में पूछा तो आरोपी ने बहानेबाजी शुरू कर दी। बारात नहीं आई और शादी की तारीख भी निकल गई। जब महिला ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने टालमटोल शुरू कर दी। लगातार टालने और बहानों से परेशान होकर महिला को संदेह हुआ और उसे अहसास हुआ कि वह एक बड़े ठगी रैकेट का शिकार बन चुकी है।
एफआईआर दर्ज, जांच जारी
इस घटना के बाद पीड़िता ने 23 मई को पुलिस से शिकायत की। मामले की जांच कर रहे साइबर क्राइम ब्रांच के एसएचओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ने महिला से पहले शादी के नाम पर विश्वास जीता, फिर खुद को मुसीबत में बताकर पैसे मंगवाए और बाद में एक महिला के जरिए उसे कानूनी कार्रवाई की धमकी दी। साथ ही, मुंबई पुलिस के फर्जी समन और कॉल के जरिए डराकर लगातार पैसे ठगे गए।
अब तक की जांच में 15,000 रुपए की राशि जब्त की जा चुकी है और बाकी रकम की ट्रैकिंग जारी है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (धोखाधड़ी), 319 (फर्जी पहचान से धोखाधड़ी), 336 (जालसाजी) और आईटी एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।