नोएडा (26 मई, 2025): उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों के पीड़ितों को तुरंत राहत देने की दिशा में योगी सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। 27 मई को विश्व इमरजेंसी मेडिसिन दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में 1200 रैपिडो बाइक टैक्सी कैप्टन को CPR और फर्स्ट एड का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कार्यक्रम मेदांता हॉस्पिटल, शहीद पथ में आयोजित होगा, जिसमें देशभर के 16 राज्यों के डॉक्टर और आपातकालीन विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे।
यह प्रशिक्षण अभियान सोसाइटी ऑफ एक्यूट केयर, ट्रॉमा एंड इमरजेंसी मेडिसिन (SACTEM) और मोबिलिटी सेवा प्रदाता रैपिडो के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य “हर नागरिक एक रक्षक” की भावना को सशक्त बनाना है।
SACTEM के फाउंडर डॉ. लोकेंद्र गुप्ता के मुताबिक, रैपिडो कैप्टन रोज़ाना हजारों लोगों से संपर्क में रहते हैं और आपात स्थितियों में सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंच सकते हैं। अगर इन्हें CPR और फर्स्ट एड का प्रशिक्षण मिल जाए, तो वे अनगिनत जानें बचाने में सक्षम हो सकते हैं।
प्रशिक्षण के दौरान कैप्टन को सिखाया जाएगा:
CPR देने की तकनीक
खून बहने की स्थिति में रोकथाम
फर्स्ट एड किट का इस्तेमाल
इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स और प्रक्रियाएं
ट्रैफिक सेफ्टी उपाय
भारत में हर साल 1.5 लाख से अधिक लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं, जिनमें से कई को समय पर प्राथमिक सहायता न मिलने से मौत होती है। ऐसे में ये ‘चलती-फिरती सुरक्षा इकाइयां’ प्रदेश में सड़क सुरक्षा को एक नई दिशा देंगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।