बेसिक शिक्षा से रचेगा नए भारत का भविष्य: सीएम योगी ने किया 3300 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ
टेन न्यूज नेटवर्क
लखनऊ, (26 मई 2025): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोकभवन सभागार में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में कहा कि “बेसिक शिक्षा राष्ट्र निर्माण की नींव है। यह बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का सबसे मजबूत हथियार है।” इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 3300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश द्वारा किए गए कार्यों को एक नए मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया और कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प, मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय और निपुण आकलन जैसे कार्यक्रमों के जरिए राज्य शिक्षा के क्षेत्र में नया इतिहास रच रहा है।
शिक्षा में क्रांतिकारी परिवर्तन: स्मार्ट क्लास से डिजिटल लाइब्रेरी तक
मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के 7,409 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, 5,258 स्कूलों में आईसीटी लैब, 503 पीएम श्री विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी और शिक्षकों को 51,667 टैबलेट्स वितरण जैसी सुविधाओं की शुरुआत की। साथ ही राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान में एडुकेशनल ब्रॉडकास्ट स्टूडियो का भी शुभारंभ किया। कक्षा 3 से 12 तक के छात्रों के लिए स्मार्ट असेसमेंट हेतु ‘निपुण प्लस एप’ की शुरुआत की गई।
बेटियों की शिक्षा को नई उड़ान: कस्तूरबा विद्यालयों का लोकार्पण
सीएम योगी ने 139 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के नवनिर्मित भवनों और डॉरमेट्री का लोकार्पण किया, जबकि 43 मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालयों और 66 मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालयों का शिलान्यास किया गया।
प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) से बच्चों को मिला सहारा
मुख्यमंत्री ने 1.5 करोड़ से अधिक छात्रों को यूनिफॉर्म, बैग, जूते-मोजे और स्टेशनरी के लिए प्रति छात्र ₹1,200 की राशि उनके अभिभावकों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से अपील की कि यह राशि बच्चों की जरूरतों पर ही खर्च हो।

हर विधानसभा में बनेगा मुख्यमंत्री कम्पोजिट विद्यालय
सीएम योगी ने घोषणा की कि हर विधानसभा क्षेत्र में एक मुख्यमंत्री कम्पोजिट विद्यालय स्थापित किया जाएगा, जिसकी लागत 25-30 करोड़ रुपये होगी। ये विद्यालय प्री-प्राइमरी से सीनियर सेकेंडरी तक की पढ़ाई, साइंस व कंप्यूटर लैब, स्टेडियम और मल्टीपर्पज हॉल जैसी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे। इन्हें अटल आवासीय विद्यालयों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
शिक्षक-छात्र अनुपात होगा सुनिश्चित, ड्रॉपआउट पर लगेगी लगाम
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में शिक्षक-छात्र अनुपात को सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीएड और एमएड के छात्रों को ‘निपुण आकलन’ से जोड़ा जाए ताकि उन्हें फील्ड अनुभव मिले। ड्रॉपआउट दर को कम करने के लिए “स्कूल चलो अभियान” को और गति देने का निर्देश भी दिया गया।
समर कैंप से बच्चों का समग्र विकास
सीएम योगी ने समर कैंप को बच्चों के बहुआयामी विकास का माध्यम बताते हुए इसमें खेल, संगीत, नृत्य, नाटक और योग जैसी गतिविधियों को शामिल करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए सभी विद्यालयों में अभी से तैयारी शुरू की जाए और आयुष मंत्रालय के योग प्रोटोकॉल को अपनाया जाए।

‘निपुण आकलन’ में उत्कृष्ट शिक्षकों को मिला सम्मान
मुख्यमंत्री ने निपुण आकलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच शिक्षकों को सम्मानित किया। साथ ही राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) द्वारा तैयार की गई दो नवाचार पुस्तकों ‘सारथी’ और ‘अनुरूपण’ का विमोचन किया। उन्होंने बीएड और एमएड के छात्रों को स्कूलों में भेजने का सुझाव दिया ताकि वे आधुनिक शिक्षा पद्धतियों से रूबरू हो सकें।
बच्चों की प्रदर्शनी देख की सराहना
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने बच्चों द्वारा लगाई गई शैक्षिक प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उनसे संवाद भी किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंत में कहा कि “शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं, उनका सम्मान बच्चों के भविष्य से जुड़ा है। समय का सदुपयोग करें, क्योंकि यही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेगा।”
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।