सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, 10 दिन में 3801 किलो जब्त!

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा, (25 मई 2025): स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में शीर्ष स्थान पाने के लिए कमर कस चुके नोएडा प्राधिकरण ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है। 13 से 23 मई 2025 तक चले विशेष निरीक्षण अभियान में नोएडा के विभिन्न बाजारों और वेंडर जोनों से कुल 3801 किलो पॉलिथीन जब्त की गई।

इस अभियान का मकसद नोएडा को प्लास्टिक मुक्त बनाना और नागरिकों को अधिक स्वच्छ, सुंदर व टिकाऊ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। प्राधिकरण ने इस दौरान दुकानदारों और नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया और वैकल्पिक उपायों को अपनाने की अपील की।

अभियान के दौरान मेसर्स अवनवाल एंटरप्राइज़ से 200 किलो, मेसर्स बालाजी स्टोर्स से 500 किलो और अन्य दुकानदारों से लगभग 300 किलो प्लास्टिक जब्त की गई। इसके अलावा नियम उल्लंघन करने वालों पर आर्थिक दंड का भी प्रावधान लागू किया गया।

इस निरीक्षण में स्वास्थ्य निरीक्षक श्री जगपाल सिंह और एनजीओ “मेसर्स गाइडेड फॉर्च्यून समिति” के प्रतिनिधि भी शामिल रहे। प्राधिकरण की अपील है कि नागरिक बाजार जाते समय कपड़े का थैला साथ लेकर चलें और स्वच्छ नोएडा के सपने को साकार करने में सहयोग दें।

पॉइंट्स के अनुसार प्लास्टिक जब्ती (13-23 मई 2025):

अधिकतम जब्ती 21 मई को: 1200 किलो

कुल जब्ती: 3801 किलो

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।