करंट लगने से 12 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों ने लगाया विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (24 मई 2025): आज दिन निकलते ही नोएडा से एक दुखद खबर सामने आई है। भंगेल क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई। घटना कन्या इंटर कॉलेज के पास निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड के नीचे स्थित एक बिजली के खंभे के पास हुई। बच्ची लोहे की सीढ़ी को छूते ही करंट की चपेट में आ गई और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बिजली की आपूर्ति रुकवाई और बच्ची को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
खरीदारी के लिए घर से निकली थी बच्ची
मूल रूप से लखीमपुर खीरी के निवासी हनीफ अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ भंगेल की झुग्गी बस्ती में रहते हैं। वे दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। मृतक बच्ची, सोनिया, उनकी सबसे छोटी संतान थी। शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे सोनिया पास की एक दुकान से सामान लेने के लिए घर से निकली थी। रास्ते में खेलते-खेलते वह कन्या इंटर कॉलेज के पास पहुंची, जहां निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड के नीचे एक लोहे की सीढ़ी बिजली के खंभे के सहारे रखी थी।
लोहे की सीढ़ी छूते ही लगा करंट
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही सोनिया का हाथ सीढ़ी से छुआ, उसे जोरदार करंट लगा और वह तुरंत जमीन पर गिर पड़ी। लोगों ने तुरंत शोर मचाकर बिजली विभाग को सूचित किया और आपूर्ति बंद करवाई। इसके बाद बच्ची को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों में कोहराम, प्रशासन की निष्क्रियता पर उठे सवाल
पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और प्रक्रिया पूरी कर परिजनों को सौंप दिया। बेटी की मौत के बाद से हनीफ का पूरा परिवार गहरे सदमे में है। परिजनों ने अब तक पुलिस थाने में आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई है, लेकिन उनका कहना है कि वे जल्द ही इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह हादसा विद्युत विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा है। बारिश के मौसम में बिजली के खंभों में अक्सर करंट उतरने की घटनाएं सामने आती हैं, जिससे जानमाल का खतरा बना रहता है। लोगों ने मांग की है कि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो और ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।
पुलिस कर रही है जांच की प्रतीक्षा
फेज-2 थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की दिशा में सभी संभावित पहलुओं पर विचार कर रही है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।