जेवर विधायक ने मंदिर के सौंदर्यीकरण को लेकर पर्यटन मंत्री से की मुलाकात

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (24 मई 2025): जेवर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिरसा माचीपुर स्थित ऐतिहासिक और आस्था का केंद्र “माँ भूडावाली देवी मंदिर” के सौंदर्यीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ होने जा रहा है। इस कार्य के लिए लगभग 1 करोड़ रुपये की धनराशि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत की जाएगी।

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह से शिष्टाचार भेंट की और मंदिर के विकास से जुड़े प्रस्ताव पर चर्चा की। मंत्री जयवीर सिंह ने आश्वस्त किया कि मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए आवश्यक धनराशि शीघ्र जारी की जाएगी।

विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा हमारा प्रयास है कि जेवर की ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहरों को संरक्षित कर उन्हें भव्य रूप दिया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी इनसे जुड़ सकें। यह कार्य क्षेत्र की आस्था और संस्कृति को सम्मान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

माँ भूडावाली देवी मंदिर न सिर्फ स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है, बल्कि यह क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को भी समृद्ध करता है। मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

जल्द ही इस परियोजना का कार्य प्रारंभ होगा और मंदिर को एक नई पहचान मिलेगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।