22 मंजिला इमारत में 6 दिन से लिफ्टें बंद: गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे परेशान

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा, (22 मई 2025): नोएडा के सेक्टर 16C स्थित La Residentia सोसाइटी के टावर-29 में पिछले छह दिनों से सभी लिफ्टें ठप पड़ी हैं। 22 मंजिला इस इमारत में करीब 40 परिवार रहते हैं, जिन्हें रोजमर्रा की जिंदगी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लिफ्टें बंद होने के कारण खासतौर पर गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग नागरिक और छोटे बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। निवासियों ने चिंता जताते हुए कहा है कि क्या अब किसी बड़े हादसे का इंतजार किया जा रहा है?

टावर में रहने वाली रत्ना सिंह सहित अन्य निवासियों ने लिफ्ट सेवा प्रदाता TK Elevator कंपनी और प्रोजेक्ट टीम को पत्र लिखकर स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया है, लेकिन अब तक कोई ठोस जवाब या वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। बताया गया कि टावर में तीन महिलाएं गर्भवती हैं और कई बुजुर्ग हैं, जो ऊपरी मंजिलों तक सीढ़ियों से चढ़ने में असमर्थ हैं। इसके कारण कई बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और घरेलू सहायिकाएं भी काम पर नहीं आ रही हैं, जिससे परिवारों पर अतिरिक्त जिम्मेदारी आ गई है।

स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी भी बाधित हो गई है। दूध, दवाइयां और अन्य जरूरी सामान समय पर नहीं मिल पा रहा है क्योंकि डिलीवरी एजेंट 20 से अधिक मंजिलों तक सीढ़ियों से चढ़ने को तैयार नहीं हैं। यह न सिर्फ सुविधा की कमी है, बल्कि स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिहाज से भी एक गंभीर संकट बन चुका है।

निवासियों का कहना है कि उन्होंने बार-बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई तकनीकी या प्रशासनिक राहत नहीं मिली है। लोग अब मजबूर होकर कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं और प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, टावर-29 के निवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब उनकी आवाज सुनी जाएगी और उन्हें इस गंभीर संकट से राहत मिलेगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।