नोएडा में आर्टिफिशियल आभूषण चोरी करने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने दबोचा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा (20 मई 2025): थाना फेस-2 पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दुकान से कीमती आर्टिफिशियल आभूषण चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी 19 मई 2025 को सेक्टर-81 मेट्रो स्टेशन के पास मुख्य सड़क से की गई। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए कीमती आर्टिफिशियल ज्वेलरी बरामद की गई है।

घटना का विवरण

एक स्थानीय दुकानदार ने थाना फेस-2 में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी दुकान से कीमती आर्टिफिशियल आभूषण चोरी कर लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

अपराध करने का तरीका

पुलिस के अनुसार आरोपी सुनियोजित तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। ये ऐसी दुकानों को निशाना बनाते थे, जहाँ सुरक्षा व्यवस्था कम हो। दुकान मालिक या कर्मचारियों का ध्यान भटकने का इंतज़ार करते और उसी दौरान चोरी कर फरार हो जाते।पकड़े जाने से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदलते रहते थे। चोरी का माल किसी स्थायी ग्राहक को नहीं बेचते थे, जहाँ बेहतर दाम मिलते वहीं सौदा कर देते थे। आपसी संपर्क के लिए केवल व्हाट्सएप कॉल का इस्तेमाल करते थे जिससे ट्रैक करना मुश्किल हो।

पुलिस की सतर्कता से पकड़े गए चोर

थाना फेस-2 पुलिस की तत्परता और सक्रिय खुफिया तंत्र के कारण तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की महत्वपूर्ण वारदात का खुलासा हो सका है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

पुलिस ने दुकानदारों से अपील की है कि वे अपने प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।