यूपी को जल्द मिलेगा पहला स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट

टेन न्यूज़ नेटवर्क

गोरखपुर (20 मई 2025): योगी सरकार गोरखपुर को हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में नई पहचान देने जा रही है। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में प्रदेश का पहला स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (एसआईएचएम) तेज़ी से निर्माणाधीन है, जो चार माह में तैयार हो जाएगा। 48.39 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह संस्थान सितंबर 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा और अगले शैक्षिक सत्र से होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट के डिप्लोमा एवं डिग्री कोर्स शुरू कर दिए जाएंगे।

85% निर्माण कार्य पूर्ण, सितंबर तक तैयार होगा संस्थान

एसआईएचएम का निर्माण पर्यटन विभाग की परियोजना के रूप में सी एंड डीएस यूनिट-14 द्वारा कराया जा रहा है। निर्माण कार्य 26 सितंबर 2023 को प्रारंभ हुआ था और अब तक 35 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च कर 85% कार्य पूरा किया जा चुका है। पहले चरण में प्रशासनिक कक्ष, क्लास रूम, कॉमन हॉल, मॉडर्न किचन, अंडरग्राउंड पार्किंग, इलेक्ट्रिफिकेशन, फायर सेफ्टी और पाइपलाइन जैसे कार्य कराए जा रहे हैं।

ग्लोबल डिमांड के अनुरूप होंगे कोर्स

उप निदेशक पर्यटन रविंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रयास है कि सितंबर तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए। संस्थान में ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री की मांग के अनुसार कोर्स संचालित किए जाएंगे, जिससे युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा का नया विकल्प मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन से गोरखपुर में तेजी से पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर विकसित हो रहा है, जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं।

दूसरे चरण में छात्रावास निर्माण प्रस्तावित

एसआईएचएम के दूसरे चरण में ब्वॉयज और गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण प्रस्तावित है। इस पर 46.81 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसके लिए ई-टेंडर प्रक्रिया प्रगति पर है।

गोरखपुर में स्थापित हो रहा यह संस्थान न केवल क्षेत्रीय युवाओं को हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में दक्ष बनाएगा, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक आदर्श संस्थान के रूप में कार्य करेगा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।