दिल्ली में कूड़े के निस्तारण हेतु लगाए गए यूजर सरचार्ज पर तुरंत प्रभाव से लगा रोक
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (20 मई 2025): दिल्लीवासियों को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली के मेयर सरदार राजा इकबाल सिंह ने कूड़े के निस्तारण पर लगाए गए यूजर सरचार्ज को तुरंत प्रभाव से समाप्त करने का ऐलान किया है। यह फैसला दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में लिया गया। नगर निगम की बैठक में यह मुद्दा प्रमुखता से उठा और जनता की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की गई। इस फैसले के बाद आम नागरिकों को आर्थिक बोझ से राहत मिलेगी।
AAP पर बिना विचार लागू करने का आरोप
बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने बिना किसी सार्वजनिक चर्चा या विशेषज्ञ सलाह के इस सरचार्ज को लागू किया था। दिल्ली के कई RWA और व्यापार संगठनों ने इस फैसले का विरोध किया, क्योंकि कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्था पहले से ही कई कॉलोनियों में अस्त-व्यस्त थी। यहां तक कि जो हाउसिंग सोसाइटी खुद से कूड़ा निस्तारण करती हैं, उन्हें भी इस सरचार्ज में शामिल किया गया। सचदेवा ने बताया कि यह सरचार्ज सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 के तहत लागू तो किया गया, लेकिन इसके लिए जरूरी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी नहीं की गईं। दिल्ली नगर निगम एक्ट 1957 में इसकी कोई स्पष्ट व्यवस्था नहीं है। न ही सफाई समितियों का गठन किया गया और न ही जनता की राय ली गई। इससे यह स्पष्ट हो गया कि नियमों की अनदेखी करके यह बोझ जनता पर थोपा गया था।
प्रॉपर्टी टैक्स में भी राहत की घोषणा
मेयर ने प्रॉपर्टी टैक्स देने वालों को भी राहत दी है। एक नई एमनेस्टी स्कीम लाई जा रही है, जिसके तहत पिछले 5 वर्षों का बकाया टैक्स चुकाने पर ब्याज और जुर्माना माफ कर दिया जाएगा। इस स्कीम का लाभ उठाने वालों को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) भी मिलेगा। खासकर गरीब और निम्न आय वर्ग के लिए यह एक राहत भरी योजना साबित होगी। इस फैसले की घोषणा के दौरान RWA प्रतिनिधियों ने भी कई सुझाव रखे, जिन्हें मेयर ने गंभीरता से लिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्रीय स्तर पर बैठकों के माध्यम से जनता की राय ली जाएगी और भविष्य में बिना विचार किसी भी तरह का नया चार्ज लागू नहीं होगा। नगर निगम अब जनता के हितों को प्राथमिकता देने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।