नोएडा (16 मई 2025): स्वास्थ्य एवं समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय वाई एस एस फाउंडेशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को ‘आयुष्मान वृद्ध सेवा सम्मान’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ कार्ड निर्माण, स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन एवं जनजागरूकता अभियानों में विशेष योगदान के लिए प्रदान किया गया।
यह सम्मान दिल्ली यमुना काउंसिल परिवार द्वारा आयोजित समारोह में मनीष गुप्ता (वरिष्ठ पदाधिकारी एवं समाजसेवी) एवं अनिल चौधरी (आयुष्मान कार्यक्रम संयोजक) को प्रदान किया गया। काउंसिल के संस्थापक कपिल गर्ग समेत अन्य पदाधिकारियों ने दोनों समाजसेवियों के प्रयासों की सराहना की और संस्था के कार्यों को “समाज सेवा का अनुकरणीय मॉडल” बताया।
सम्मान पर क्या बोले पदाधिकारी
सम्मान प्राप्त करने के उपरांत मनीष गुप्ता ने कहा, “यह सम्मान केवल मेरा नहीं, अपितु पूरी वाई एस एस टीम की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। वरिष्ठ नागरिकों की सेवा करना हमारा नैतिक उत्तरदायित्व है।”
वहीं अनिल चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा,
“हमारा प्रयास है कि कोई भी पात्र नागरिक आयुष्मान भारत योजना के लाभ से वंचित न रहे। इसी उद्देश्य से हम निरंतर क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविरों का संचालन कर रहे हैं और लोगों को योजना के प्रति जागरूक बना रहे हैं।”
टीम की सराहनीय भूमिका
इस अवसर पर नव्या कांत, दिव्यांशी कानोड़िया, सुमित शुक्ला, अंजलि चौहान सहित अन्य कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी भी सराहनीय रही। संस्था का यह सामूहिक प्रयास अब समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक प्रभावी पहल के रूप में देखा जा रहा है।
समर्पित सेवा की दिशा में वाई एस एस का संकल्प
समाज सेवा के क्षेत्र में यह उपलब्धि वाई एस एस फाउंडेशन की जनकल्याणकारी पहलों को नई गति प्रदान कर रही है। संस्था की टीम ने भविष्य में भी निःस्वार्थ सेवा और जनहित कार्यों के लिए निरंतर कार्य करते रहने का संकल्प लिया है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।