नोएडा की बिजली व्यवस्था सुधार को लेकर फोनरवा की पीवीवीएनएल अधिकारियों संग अहम बैठक

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (15 मई 2025): नोएडा शहर की बिजली व्यवस्था में सुधार के उद्देश्य से फेडरेशन ऑफ नोएडा रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) द्वारा पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) की प्रबंध निदेशक ईशा दुहान के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन फोनरवा कार्यालय में किया।

बैठक में निदेशक (वाणिज्य) संजय जैन, निदेशक (तकनीकी) एन.के. मिश्रा, मुख्य अभियंता संजय जैन, अधीक्षण अभियंता, सभी अधिशासी अभियंता, एसडीओ एवं 60 से अधिक आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक में विभिन्न सेक्टरों के आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने ट्रांसफार्मर, विद्युत लाइनों, फीडर जंक्शन, मीटर बॉक्स की खराब स्थिति, बिजली फ्लकचुएशन, समय पर पेड़ों की छटाई न होना और ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड जैसी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।

फोनरवा महासचिव के.के. जैन ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा सेक्टर में कार्य प्रारंभ कर दिए जाते हैं, पर आरडब्ल्यूए को इसकी सूचना नहीं दी जाती। उन्होंने सुझाव दिया कि एसडीओ स्तर की बैठकें हर महीने आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ होनी चाहिए ताकि छोटी-छोटी समस्याएं स्थानीय स्तर पर ही हल हो सकें।

इस सुझाव पर प्रबंध निदेशक ईशा दुहान ने तत्काल निर्देश जारी करते हुए अधिकारियों को प्रत्येक माह आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों से बैठक करने और सेक्टर में हो रहे कार्यों की जानकारी देने का आदेश दिया।

कार्य प्रगति पर जानकारी

दुहान ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा बिजनेस प्लान 2023-24 (रु 122.21 करोड़) के अंतर्गत स्वीकृत सभी 625 कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं। वहीं, बिजनेस प्लान 2024-25 (रु 101.94 करोड़) में 532 स्वीकृत कार्यों में से 320 कार्य पूरे हो चुके हैं, जिसमें 20 पावर ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि, 36 वितरण ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि, 46 नए ट्रांसफार्मरों की स्थापना और 29 नई विद्युत लाइनें शामिल हैं।

अब तक योजना के 70% कार्य पूरे हो चुके हैं, शेष कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिए जाएंगे।

अगले वित्तीय वर्ष की योजना

बिजनेस प्लान 2025-26 (रु 99.79 करोड़) के तहत कुल 461 कार्य प्रस्तावित हैं, जो अगले वर्ष से शुरू होंगे। इनमें जर्जर पोल और तारों का प्रतिस्थापन, ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि, भूमिगत खराब सर्किटों का नवीनीकरण एवं पेड़ों की समय-समय पर छंटाई जैसे कार्य शामिल हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार की मॉर्डनाइजेशन योजना के अंतर्गत नोएडा के विद्युत तंत्र को सुदृढ़ करने हेतु 1267.73 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिससे उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

फोनरवा की प्रशंसा एवं आग्रह

फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा और अन्य पदाधिकारियों ने बिजली विभाग द्वारा समय पर समस्याओं के समाधान की सराहना की और निवेदन किया कि बिजनेस प्लान 2024-25 के शेष 30% कार्य भी जल्द से जल्द पूर्ण किए जाएं ताकि गर्मी के मौसम में जनता को राहत मिल सके।

उपस्थित गणमान्य

इस बैठक में महासचिव के.के. जैन, कोषाध्यक्ष पवन यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा, सुशील यादव, डॉ. जी.सी. सचदेवा, अनीता, प्रमोद वर्मा, जे.के. बंसल, हरीश, कपीश चंद्र, डॉ. दिनेश शर्मा, दिनेश गुप्ता, नागेंद्र यादव, सुमित कुमार, कॉलनल एस. तिवारी, राजेश जैन, जयपाल सिंह समेत 60 से अधिक आरडब्ल्यूए पदाधिकारी मौजूद रहे।

समापन में प्रबंध निदेशक का आश्वासन

ईशा दुहान ने अंत में कहा, “हमारी टीम नोएडा की बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और उपभोक्ताओं को लगातार बेहतर सेवाएं देने के लिए कार्यरत रहेगी।”


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।