“हर बच्चा बने अपना बेस्ट वर्जन”: इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल की प्रिंसिपल निकिता तोमर मान से विशेष बातचीत
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा, (11 मई 2025): शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं होती, यह एक ऐसी ज्योति है जो व्यक्ति के जीवन को प्रकाशमान कर देती है। इसी विचार को आधार बनाकर टेन न्यूज़ नेटवर्क ने दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख स्कूलों के प्रिंसिपलों से उनकी शिक्षा प्रणाली पर विशेष बातचीत की श्रृंखला शुरू की है। इस कड़ी में हमारी टीम पहुंची नोएडा के प्रतिष्ठित इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल, जहां की प्रिंसिपल निकिता तोमर मान से शिक्षा की बदलती परिभाषा, शिक्षण दृष्टिकोण और बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर विस्तृत बातचीत हुई।
निकिता तोमर मान ने शिक्षा की व्यापकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा महज़ विषयों तक सीमित नहीं होनी चाहिए। एक शिक्षक का उद्देश्य केवल अच्छे अंक दिलाना नहीं, बल्कि बच्चों को एक अच्छा इंसान बनाना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा फोकस बच्चों को सोचने, समझने और जीवन के अनुभवों से सीखने के लिए प्रेरित करने पर है। शिक्षा वह है जिसे बच्चे जीवन में अपनाएं और उससे खुद को बेहतर बना सकें। उन्होंने यह भी कहा कि सीखना केवल स्कूल तक सीमित नहीं होता, यह जीवन भर चलने वाली प्रक्रिया है, जो कॉलेज, कार्यस्थल और संबंधों में भी जारी रहती है।
इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल की शिक्षा प्रणाली पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के लागू होने से पहले ही स्कूल ने उसके कई प्रमुख बिंदुओं को अपनाया हुआ था। स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, सामाजिक गतिविधियाँ और मानसिक विकास पर भी समान रूप से ध्यान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों की फिटनेस के लिए सुबह विशेष ट्रेनिंग दी जाती है, साथ ही सोशल लर्निंग के अंतर्गत बच्चों को भावनात्मक अभिव्यक्ति के लिए प्रेरित किया जाता है। हाल ही में शुरू किया गया कार्यक्रम “बेस्ट वर्जन मी” इसका एक उदाहरण है, जिससे बच्चों को खुद का सर्वश्रेष्ठ संस्करण बनने की प्रेरणा मिलती है।
बच्चों की सुरक्षा पर भी स्कूल पूरी तरह से सतर्क है। निकिता तोमर मान ने स्पष्ट किया कि जब तक बच्चा अपने घर नहीं पहुंचता, तब तक स्कूल उसकी सुरक्षा के लिए पूर्णतः जिम्मेदार है। स्कूल की इमारत में पर्याप्त रोशनी, मजबूत निगरानी प्रणाली और ट्रांसपोर्ट से लेकर क्लासरूम तक सुरक्षा के सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाता है।
अभिभावकों से संबंधों को लेकर उन्होंने बताया कि स्कूल हर दिन बच्चों के माता-पिता से संवाद बनाए रखता है। प्रत्येक कक्षा की टीचर बच्चों की गतिविधियों की रिपोर्ट अभिभावकों को साझा करती हैं। साथ ही, समय-समय पर काउंसलिंग, वर्कशॉप और सोशल मीडिया अपडेट्स के माध्यम से भी पेरेंट्स को स्कूल की हर गतिविधि से जोड़ा जाता है। सुबह का “गुड मॉर्निंग मैसेज” हो या किसी बच्चे की उपलब्धि, स्कूल का हर प्रयास पारदर्शिता और जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए होता है।
स्पष्ट है कि इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल सिर्फ शिक्षा नहीं दे रहा, बल्कि बच्चों को जीवन के हर पहलू में सशक्त बनाने का कार्य कर रहा है। प्रिंसिपल निकिता तोमर मान के नेतृत्व में यह स्कूल शिक्षा के एक नए मानक की ओर अग्रसर है।
आपको यह विशेष बातचीत कैसी लगी? अपनी राय कमेंट बॉक्स में ज़रूर साझा करें।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।