ऑपरेशन सिंदूर पर संजय सिंह का हमला: ‘पाकिस्तान आतंकी देश, अमेरिका की दादागिरी नामंजूर’

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (11 मई, 2025): आप नेता संजय सिंह ने आज प्रेसवार्ता कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर केंद्र सरकार और अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा पहल गांव में 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया, और भारत की सेना ने जवाबी कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है व 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया है।

संजय सिंह ने कहा, “भारत की सेना को हम नमन करते हैं। उन्होंने साहस दिखाते हुए देश की रक्षा की है। लेकिन सवाल यह है कि पाकिस्तान जैसे गद्दार देश पर अब तक भरोसा क्यों किया जा रहा है?” उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान की सेना आतंकियों के अंतिम संस्कारों में शामिल होती है, जिससे स्पष्ट है कि वह खुद आतंकवाद को समर्थन देती है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को ‘महान देश’ कहे जाने पर क्या वे भी उससे सहमत हैं। “अमेरिका हमें सीजफायर की सलाह दे रहा है, लेकिन जो आतंकी पहल गांव में हमारे लोगों को मार गए, उनका क्या?” संजय सिंह ने कहा।

उन्होंने पीएम से सर्वदलीय बैठक बुलाकर देश को पूरी जानकारी देने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि जरूरत पड़ी तो भारत को बलूचिस्तान के मुद्दे पर सख्त रुख अपनाना चाहिए, जैसा कि 1971 में बांग्लादेश के समय हुआ था।

“अब वक्त है सीधी कार्रवाई का, देश की जनता जवाब चाहती है,” संजय सिंह ने कहा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।