ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ, पाकिस्तान के खिलाफ नहीं: मनोज तिवारी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (11 मई 2025): जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सीमापार स्थित कई आतंकी ठिकानों पर करारा प्रहार किया। इस सैन्य कार्रवाई के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल गहरा गया है। इसी बीच भाजपा नेता और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने बयान देते हुए स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के खिलाफ नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन भविष्य में भी चलता रहेगा और भारत आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगा।

मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमने ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के खिलाफ नहीं, आतंकियों के खिलाफ किया है, जो मैं समझ पाया हूं। यह एक आतंक विरोधी अभियान है और इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। भारतीय सेना ने आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया, न कि किसी आम नागरिक या धार्मिक स्थल को।” उन्होंने उन अफवाहों को भी खारिज किया जिनमें कहा गया कि मस्जिदें या आम नागरिक निशाना बने हैं।

उन्होंने कहा कि सेना की कार्रवाई पूरी तरह जिम्मेदारी और सटीकता के साथ की गई थी। केवल उन ठिकानों पर हमला हुआ जहां से आतंकवादियों ने हमले की साजिश रची थी या हमले को अंजाम दिया था। उन्होंने कहा कि फर्जी खबरें फैलाकर देश की सेना की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन सच्चाई यह है कि सेना ने केवल आत्मरक्षा और आतंक के खात्मे की दिशा में काम किया है।

मनोज तिवारी ने आगे कहा, “अब यह नया भारत है। जो हमें आतंकवाद के दम पर झुकाने की कोशिश करेगा, उसे घर में घुसकर जवाब मिलेगा। भारत शांति में विश्वास करता है, लेकिन अगर उस पर हमला हुआ तो वह चुप नहीं बैठेगा।” उन्होंने कहा कि अभी सीजफायर की स्थिति बनी हुई है और भारत इसका पूरा सम्मान करता है, लेकिन भविष्य में कोई उकसावे की कार्रवाई हुई तो जवाब देने में देर नहीं की जाएगी।

सांसद ने यह भी दोहराया कि ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियान केवल आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए हैं, न कि किसी देश विशेष को लक्ष्य बनाने के लिए। उन्होंने विपक्ष और समाज से अपील की कि ऐसे मामलों में राजनीति करने के बजाय देशहित में एकजुटता दिखाई जाए। मनोज तिवारी के इस बयान से साफ है कि भारत की नीति स्पष्ट है, आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।