सीजफायर के बाद बारामूला पहुंचीं महबूबा मुफ्ती, घायलों से की मुलाकात

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (11 मई 2025): भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में घोषित युद्धविराम के एक दिन बाद पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार, 11 मई को बारामूला जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल हुए लोगों से मुलाकात की, उनकी स्थिति की जानकारी ली और केंद्र सरकार से उनके पुनर्वास की दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की।

बारामूला के एक अस्पताल में घायलों से मिलकर महबूबा मुफ्ती ने न सिर्फ उनका हालचाल जाना बल्कि इलाज में जुटे डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाकों के लोग लगातार हिंसा का सामना करते आ रहे हैं, और ऐसे में युद्धविराम की घोषणा एक स्वागतयोग्य कदम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सीजफायर सिर्फ एक औपचारिक घोषणा बनकर न रह जाए, बल्कि वास्तव में एक स्थायी शांति की नींव रखे।

महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार से अपील की कि वह उन नागरिकों की तत्काल मदद करे, जिनके घर पाकिस्तानी गोलाबारी में तबाह हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि युद्धविराम की घोषणा जितनी जरूरी थी, उतना ही जरूरी अब इन पीड़ितों के जीवन को फिर से पटरी पर लाना है। उनके अनुसार, यह सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह सीमावर्ती नागरिकों को सुरक्षा और स्थायित्व का भरोसा दे।

इससे पहले शनिवार को सीजफायर की घोषणा के बाद ही महबूबा मुफ्ती ने इस कदम का स्वागत किया था। उन्होंने इसे दक्षिण एशिया में शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया था और कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कूटनीतिक पहल के बाद इस फैसले को अमल में लाया गया, जो दोनों देशों के बीच रिश्तों को सामान्य करने की दिशा में एक सकारात्मक संकेत है।

उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग लंबे समय से हिंसा, गोलीबारी और खून-खराबे के साए में जी रहे हैं। कई बच्चे और आम नागरिक पाकिस्तानी गोलाबारी में अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे में युद्धविराम उन लोगों के लिए राहत की सांस है, जो रोज़ाना जान का जोखिम लेकर ज़िंदगी बसर कर रहे हैं।

महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह अब सिर्फ बयानबाज़ी से आगे बढ़े और जम्मू-कश्मीर में शांति बहाली के लिए गंभीरता से काम करे। उन्होंने यह भी कहा कि एक वैश्विक शक्ति और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत की जिम्मेदारी बनती है कि वह पूरे क्षेत्र में स्थायी शांति की स्थापना में अग्रणी भूमिका निभाए।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।