प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत की ओर बढ़ रहा देश: विधायक धीरेंद्र सिंह | गलगोटियास विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (8 मई 2025): गलगोटियास विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह का आयोजन बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में भव्यता के साथ किया गया। इस गौरवमयी अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल उपस्थित रहे। समारोह में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सांसद डॉ. महेश शर्मा, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, भारतीय विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष प्रो. विनय कुमार पाठक तथा प्रसिद्ध उद्यमी और शार्क टैंक इंडिया के निवेशक अमन गुप्ता समेत कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए। समारोह शाम 5:30 बजे से आरंभ हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुनील गलगोटिया, कुलपति, फैकल्टी सदस्य, छात्र एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे। इस भव्य आयोजन में 2024 बैच के स्नातक विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गईं और विश्वविद्यालय की उत्कृष्ट उपलब्धियों का उत्सव मनाया गया।

जेवर विधानसभा क्षेत्र के विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि भारत अब 1965 वाला देश नहीं रहा, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह एक विकसित राष्ट्र की दिशा में तेज़ी से अग्रसर है। यह बात उन्होंने ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटियास यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा।

कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा, आज जब मैं सुबह सोकर उठा, तो मेरे मन में यह भावना आई कि हम अब उस भारत में नहीं हैं, जो 1965 में था। आज का भारत आत्मनिर्भर, सशक्त और वैश्विक मंच पर अपना स्थान बना रहा है। यह सब प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है।

विधायक धीरेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि गलगोटियास यूनिवर्सिटी न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि यह पूरे क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि में अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा, यह गर्व की बात है कि गलगोटियास यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान हमारे जेवर क्षेत्र में हैं, जो आने वाले समय में उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख आर्थिक क्षेत्र बनने की ओर अग्रसर है।

विधायक ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि देश का भविष्य इन युवाओं के हाथों में है और उन्हें प्रधानमंत्री मोदी की सोच से प्रेरणा लेकर देश को और आगे ले जाने के संकल्प के साथ काम करना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि विश्वविद्यालय के छात्र न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करेंगे, बल्कि देश सेवा के लिए भी अपना योगदान देंगे।

अंत में धीरेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय प्रशासन और सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया और देश के विकास में शिक्षा की भूमिका को रेखांकित किया।

उल्लेखनीय है कि गलगोटियास विश्वविद्यालय आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण केंद्र बन चुका है, जो न केवल शिक्षण में, बल्कि अनुसंधान, नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति को भी बढ़ावा दे रहा है।।

गलगोटियास विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह | Photo Highlights


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।