यमुना डूब क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर एक्शन में नोएडा प्राधिकरण, भू- माफिया घोषित कर होगी कानूनी कार्रवाई

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (08 मई, 2025): नोएडा प्राधिकरण ने यमुना नदी के डूब क्षेत्र में फार्म हाउस और अन्य अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। 7 मई को हुई उच्च स्तरीय बैठक में जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया कि अवैध निर्माण करने वालों को भू-माफिया घोषित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा बुलाई गई इस बैठक में जिलाधिकारी, सहायक पुलिस आयुक्त, उप जिलाधिकारी, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में तय किया गया कि यमुना-हिंडन के डूब क्षेत्र में जो भी निर्माण कार्य अवैध रूप से किए जा रहे हैं, उन्हें तुरंत रोका जाएगा और दोषियों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

निर्णय लिया गया कि इस क्षेत्र में बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर नागरिकों को सूचित किया जाएगा कि यहां किसी भी प्रकार का निर्माण प्रतिबंधित है। साथ ही, सिंचाई विभाग की ओर से अवैध फार्म हाउस और निर्माण कार्यों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

इसके अलावा उप जिलाधिकारी दादरी/सदर की अध्यक्षता में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया है, जो इस पूरे क्षेत्र की निगरानी करेगी। नए बैनरों और प्रचार माध्यमों के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा कि डूब क्षेत्र में कोई निर्माण अनुमति के बिना नहीं किया जा सकता।

प्रशासन की इस कार्रवाई से डूब क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माणों पर रोक लगेगी और आम नागरिकों को भी यह संदेश जाएगा कि नियमों का उल्लंघन अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।