NEA की 48 वर्षों की सेवा और समर्पण की गाथा पर बोले अध्यक्ष विपिन मल्हन, यह संस्था सभी शहर वासियों की है
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा (3 मई 2025): नोएडा के औद्योगिक विकास की रीढ़ माने जाने वाली संस्था नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन (NEA) ने शनिवार, 3 मई को अपनी स्थापना के 48 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नवनिर्मित सभागार का शुभारंभ बड़े ही भव्य और आध्यात्मिक माहौल में किया। इस अवसर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिससे पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया।
संस्था का गौरवपूर्ण इतिहास और अध्यक्ष विपिन मल्हन की प्रेरक बातों का संकलन
नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों, गणमान्य अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, हमारी संस्था ने 48 वर्षों का एक स्वर्णिम सफर तय किया है। नोएडा शहर का गठन वर्ष 1976 में हुआ और केवल दो वर्ष बाद, यानी 1978 में हमारी संस्था की नींव रखी गई। उस समय से लेकर आज तक, NEA ने नोएडा के औद्योगिक विकास में एक मजबूत कड़ी के रूप में कार्य किया है।

आगे विपिन मल्हन ने कहा, हमारी 48 वर्ष की संस्था भी आपकी है और 50 वर्षों का नोएडा भी आपका है। यह सभागार, जो आज आपके समक्ष खड़ा है, न केवल भौतिक निर्माण का प्रतीक है, बल्कि इसमें संस्थागत एकता, संकल्प और सहयोग की भावना भी निहित है। उन्होंने बताया कि लगभग 11 महीने पहले अलवर में हुई एक मीटिंग के दौरान इस सभागार के पुनर्निर्माण का विचार सामने आया था। आर्थिक बाधाओं को पार करते हुए, संस्था ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सहयोग राशि एकत्र करने की योजना बनाई और केवल 20 दिनों में लगभग 2 करोड़ रुपये जुटा लिए गए। इस राशि से नवनिर्मित सभागार का निर्माण किया गया, जो अब संस्था की नई पहचान बन चुका है।
राजन खुराना और प्रदीप मेहरा का विशेष योगदान
विपिन मल्हन ने राजन खुराना के प्रति विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने इस भवन के निर्माण की पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली। राजन जी ने ना दिन देखा, ना रात, ना गर्मी, ना सर्दी – केवल इस उद्देश्य में लगे रहे कि यह भवन समय पर और बेहतर ढंग से तैयार हो।” इसके साथ ही प्रदीप मेहरा के योगदान का भी उल्लेख किया गया, जिन्होंने निर्माण कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सुंदरकांड पाठ से हुआ उद्घाटन, किशन पंत जी का विशेष सम्मान
कार्यक्रम की शुरुआत सुंदरकांड पाठ से हुई। किशन पंत जी, जो पिछले 30 वर्षों से हर शनिवार को किसी न किसी घर में जाकर सुंदरकांड पाठ करते हैं, उन्होंने इस विशेष आयोजन का संचालन किया। अध्यक्ष मल्हन ने बताया कि किशन पंत जी बीते 20 वर्षों से सुंदरकांड के लिए कोई भी शुल्क नहीं लेते और जो भी दान राशि मिलती है, उसे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा में लगाते हैं। उनकी इस निस्वार्थ सेवा भावना को सभी ने श्रद्धा और सम्मान से नमन किया।
NEA: उद्योग और समाज के बीच सेतु का कार्य
नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन केवल एक संगठन नहीं, बल्कि एक विचारधारा है जो व्यापार, समाज और सेवा को जोड़ती है। संस्था ने व्यापारिक समस्याओं के समाधान के साथ-साथ सामाजिक और औद्योगिक उत्थान के लिए भी अनेक कार्य किए हैं। विपिन मल्हन ने यह भी कहा कि हमारी संस्था का कोई भी सदस्य व्यक्तिगत लाभ के लिए काम नहीं करता, बल्कि सभी समाज और व्यापारियों के हित में समय और संसाधन लगाकर कार्य करते हैं।

विपिन मल्हन ने टेन न्यूज़ से खास बातचीत में संगठन के अब तक के 48 वर्षों के सफर को साझा किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार NEA ने औद्योगिक विकास की धारा को बनाए रखने और उद्योगपतियों के हितों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य किया है।
48 वर्षों का प्रेरणादायक सफर
विपिन मल्हन ने कहा कि नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन की स्थापना वर्ष 1978 में हुई थी, जबकि नोएडा का गठन वर्ष 1976 में किया गया था। उस समय से लेकर आज तक NEA का प्रमुख उद्देश्य उद्योगों को बढ़ावा देना और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करना रहा है। उन्होंने बताया, न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (NOIDA) की स्थापना इस विचार के साथ की गई थी कि उद्योगों को इस क्षेत्र में लाया जाए, ताकि वे सफलता से चल सकें और सरकार को जीएसटी के रूप में राजस्व मिल सके।
आज की स्थिति का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, नोएडा में लगभग 12 लाख लोग कार्यरत हैं। उत्तर प्रदेश में राजस्व देने के मामले में नोएडा दूसरे स्थान पर आता है और यहां के उद्योग बेहतरीन ढंग से काम कर रहे हैं।
प्राधिकरण के साथ सकारात्मक सहयोग
प्राधिकरण और उद्योग जगत के आपसी रिश्तों के बारे में बात करते हुए विपिन मल्हन ने कहा कि प्राधिकरण उद्योगों को बढ़ावा देने में सकारात्मक भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया, किसी भी नीति पर प्राधिकरण के साथ हम बैठकर चर्चा करते हैं। हमारी राय जानने के बाद ही प्राधिकरण उस पर काम करता है और उसे लागू करता है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि NEA और प्राधिकरण का उद्देश्य एक ही है—उद्योगों को आगे बढ़ाना और औद्योगिक वातावरण को सशक्त बनाना।
जब उनसे पूछा गया कि अगले वर्ष NEA 49 वर्षों का सफर पूरा कर स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रवेश करेगा, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि NEA इसके लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। विपिन मल्हन ने कहा, एक उद्योगपति का काम यही होता है कि उसके उद्योगों की बैलेंसशीट निरंतर बढ़ती रहे। हम इसी के लिए मेहनत करते आए हैं, कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

NEA के अध्यक्ष की यह बातचीत यह दर्शाती है कि संगठन न केवल इतिहास से जुड़ा है, बल्कि भविष्य की योजनाओं को लेकर भी पूरी तरह गंभीर और संकल्पित है।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाया कार्यक्रम का गौरव
कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, पूर्व विधायक नवाब सिंह नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, नोएडा महानगर भाजपा अध्यक्ष महेश चौहान, पूर्व विधायक विमला बाथम सहित एनईए की समस्त टीम और नोएडा के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समारोह का समापन केक काटने के साथ हुआ, जो 48वें स्थापना दिवस की स्मृति को चिह्नित करता है। उपस्थित सभी सदस्यों और अतिथियों ने भविष्य में और अधिक सफलता की कामना की और संस्था के कार्यों की सराहना की। नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन आने वाले समय में अपनी स्वर्ण जयंती की तैयारी में जुट गई है और अपने सामाजिक, औद्योगिक एवं व्यापारिक उत्थान के प्रयासों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प दोहराया।।
NOIDA ENTREPRENEURS ASSOCIATION Auditorium Inauguration at NOIDA | Photo Highlights
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।