NEA 48वां स्थापना दिवस: नवनिर्मित सभागार में सुंदरकांड पाठ, जनप्रतिनिधियों और उद्यमियों ने साझा की भावनाएं
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (3 मई 2025): नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (एनईए) ने आज अपने 48वें स्थापना दिवस के अवसर पर संगठन के नव-निर्मित भव्य सभागार में एक दिव्य और श्रद्धामयी कार्यक्रम का आयोजन किया। इस समारोह में सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा का पाठ और भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें नोएडा के उद्यमियों, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ और श्रद्धा का संचार
कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध कथा वाचक किशन पंत द्वारा सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ से हुई। जैसे-जैसे पाठ आगे बढ़ा, सभागार भक्ति भाव में डूब गया और श्रद्धालुओं की भावनाएं झूमने लगीं। आयोजन में भारी संख्या में उद्यमियों और शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति देखी गई, जिन्होंने हनुमान जी की स्तुति में भाग लेकर आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।

डॉ. महेश शर्मा ने की सराहना, दी संगठन को बधाई
इस शुभ अवसर पर गौतमबुद्ध नगर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने एनईए के 48 वर्षों की यात्रा की प्रशंसा करते हुए कहा, नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन ने इस शहर को एक नई पहचान दी है। विपिन मल्हन ने आठ बार अध्यक्ष पद पर रहकर न केवल संगठन को मजबूत किया, बल्कि शहर के विकास में भी अहम योगदान दिया है। आगे डॉ. शर्मा ने विपिन मल्हन की प्रशंसा करते हुए आगे कहा, सच्चा सम्मान उसी को मिलता है जो समाज के लिए समर्पित होता है। विपिन मल्हन जी एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व हैं। यह नवनिर्मित सभागार एक सदी की नींव जैसा प्रतीक है।
विधायक पंकज सिंह ने की भवन की भव्यता की सराहना
नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा, इस नए भवन का निर्माण जिस आकर्षक और सुव्यवस्थित ढंग से किया गया है, वह सराहनीय है। जब मैं अंदर आया, तो एक क्षण के लिए रुका और देखा कि पुरानी जगह से कैसे इतनी सुंदर संरचना खड़ी कर दी गई है। यह भवन संवाद और विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक शानदार मंच है। उन्होंने यह भी जोड़ा, NEA ने उद्यमियों की आवाज को शासन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है, और इसके लिए संगठन का आभार व्यक्त करता हूं।
जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया संगठन को नोएडा की रीढ़
भाजपा जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने भी समारोह को संबोधित करते हुए कहा, मैं NEA की पूरी टीम को इस दिव्य आयोजन के लिए बधाई देता हूं। आज हमें प्रभु श्रीराम के दर्शन के साथ-साथ शहर के वरिष्ठ उद्यमियों से मिलने का सौभाग्य भी मिला। एनईए ने नोएडा के विकास में जो योगदान दिया है, वह अत्यंत प्रशंसनीय है। यह संगठन उद्यमियों की समस्याओं को न केवल उठाता है बल्कि उनका समाधान भी सुझाता है।
विपिन मल्हन ने साझा की 48 वर्षों की प्रेरक यात्रा
एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने सभा को संबोधित करते हुए संगठन की गौरवपूर्ण यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, सन् 1978 में स्थापित एनईए, केवल एक संस्था नहीं बल्कि एक विचारधारा है, जो व्यापार, समाज और सेवा को जोड़ती है। उन्होंने बताया कि यह सभागार अलवर में 11 माह पूर्व हुई एक बैठक के दौरान कल्पना में आया था और मात्र 20 दिनों में व्हाट्सएप समूह के माध्यम से 2 करोड़ रुपये की राशि एकत्र कर निर्माण कार्य पूर्ण किया गया। उन्होंने राजन खुराना और प्रदीप मेहरा के विशेष योगदान को भी रेखांकित किया। आगे विपिन मल्हन ने यह भी कहा कि, आज नोएडा में लगभग 12 लाख लोग कार्यरत हैं और यह क्षेत्र उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा राजस्व दाता है। एनईए और प्राधिकरण मिलकर नीति-निर्माण और उद्योग विकास में कार्यरत हैं। हम स्वर्ण जयंती वर्ष की भव्य तैयारी प्रारंभ कर चुके हैं।
सम्मान और आभार का भावपूर्ण समापन
समारोह का समापन स्थापना दिवस के प्रतीक स्वरूप केक काटकर किया गया। इस मौके पर विपिन मल्हन ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, पूर्व विधायक नवाब सिंह नागर, जिलाधिकारी मनीष वर्मा, डॉ. पल्लवी, डॉ. वी.के. गुप्ता, विमला बाथम, कैप्टन विकास गुप्ता, ललित ठुकराल, एन.पी. सिंह, अशोक श्रीवास्तव समेत समस्त विशिष्ट जनों का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, आप सभी के सहयोग से इस सभागार का सौंदर्यकरण संभव हो सका। हम भविष्य में भी विभिन्न विभागों के सेमिनार आयोजित करेंगे, ताकि उद्यमियों को सरकारी नीतियों की जानकारी दी जा सके।
गणमान्य उपस्थिति और संगठन के पदाधिकारी
इस आयोजन में एनईए के पदाधिकारीगण – महासचिव वी.के. सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश जोनेजा, कोषाध्यक्ष शरद चंद्र जैन, सह-कोषाध्यक्ष संदीप विरमानी, उपाध्यक्ष मोहन सिंह, मी. इरशाद, सुधीर श्रीवास्तव, अजय सरीन, सचिव कमल कुमार, सह सचिव जी.के. बंसल, राकेश कोहली, मुकेश कक्कड़, आर.एम. जिंदल, आलोक गुप्ता, राजन खुराना, मयंक गुप्ता, विरेंद्र नरूला, राहुल नैयर, योगेश आनंद, पियूष मंगला, नीरू शर्मा, अजय अग्रवाल, असीम जगिया, अनिल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।
नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन का यह 48वां स्थापना दिवस न केवल एक स्मरणीय उत्सव बना बल्कि उद्यमिता, समाज सेवा और संगठन की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक भी रहा। एनईए के इस प्रयास ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि संगठित प्रयासों से सामाजिक और औद्योगिक प्रगति संभव है।।
NOIDA ENTREPRENEURS ASSOCIATION Auditorium Inauguration at NOIDA | Photo Highlights
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।