नोएडा सेफ सिटी प्रोजेक्ट: 561 स्थानों पर लगाए जाएंगे 2634 कैमरे

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (2 मई 2025): शहर को हाईटेक और सुरक्षित बनाने की दिशा में नोएडा प्राधिकरण ने एक बड़ी पहल की है। ‘सेफ सिटी प्रोजेक्ट’ के तहत पूरे शहर में 561 स्थानों पर कुल 2634 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस महत्वाकांक्षी योजना पर करीब 212 करोड़ रुपये का खर्च प्रस्तावित है। प्रोजेक्ट के लिए जरूरी निविदा प्रक्रिया की पूर्व-बैठक में 60 से अधिक कंपनियों के 110 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान कंपनियों ने 1500 से भी अधिक प्रश्न प्राधिकरण के समक्ष रखे, जिनमें से कई प्रश्नों की पुनरावृत्ति पाई गई।

टेंडर 16 मई को खुलेगा, प्राधिकरण ने दिए सवालों के जवाब तैयार करने के निर्देश

प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि सभी सवालों के विस्तृत जवाब दिए जाएंगे ताकि कंपनियों को निविदा भरने से पहले कोई भ्रम न रहे। अधिकतर सवाल टेंडर की लागत और तकनीकी स्पेसिफिकेशन को लेकर आए हैं। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि उत्तर तैयार कर लिए गए हैं और जल्द ही कंपनियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके बाद इच्छुक कंपनियां निविदा प्रक्रिया में भाग लेंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, टेंडर 16 मई को खोला जाएगा।

कैमरों की पांच श्रेणियां, सुरक्षा की दृष्टि से होगी अत्याधुनिक निगरानी

इस प्रोजेक्ट के तहत निम्नलिखित प्रकार के कैमरे लगाए जाएंगे:

1543 फिक्स सर्विलांस कैमरे (4 मेगापिक्सल) – जो लगातार निगरानी में सक्षम होंगे।

406 पैन-टिल्ट-ज़ूम कैमरे (2 मेगापिक्सल) – जो दूर से ज़ूम करके संदिग्ध गतिविधियों को ट्रैक कर सकेंगे।

100 ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरे (ANPR – 8 मेगापिक्सल) – जो वाहनों की नंबर प्लेट पहचानने में सक्षम होंगे।

फेस डिटेक्शन कैमरे – संवेदनशील स्थानों पर लगे ये कैमरे संदिग्ध चेहरों की पहचान कर सकेंगे।

147 पैनिक बटन कॉल बॉक्स – चौराहों और सेंसिटिव क्षेत्रों में स्थापित ये सिस्टम आपात स्थिति में सीधा पुलिस को अलर्ट करेंगे।

250 किमी लंबा ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क, सेक्टर-94 में बनेगा हाईटेक कंट्रोल रूम

शहर भर में 250 किलोमीटर लंबा ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाया जाएगा, जो सभी कैमरों को एक केंद्रीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ेगा। यह कंट्रोल सेंटर सेक्टर-94 में स्थापित किया जाएगा। इसके इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण नोएडा प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा और पूर्ण होने के बाद इसे नोएडा पुलिस कमिश्नरेट को सौंप दिया जाएगा। इस कंट्रोल सेंटर में वीडियो वॉल्स के माध्यम से 24 घंटे शहर की निगरानी की जा सकेगी।

थानों को मिलेगी लाइव मॉनिटरिंग की सुविधा, अपराधियों की तुरंत पहचान

इस योजना के तहत नोएडा के 13 थानों को भी सिस्टम से जोड़ा जाएगा, जिससे हर थाना अपने क्षेत्र की निगरानी रियल टाइम में कर सकेगा। यदि कोई वांछित अपराधी कैमरे की जद में आता है और उसका डेटा पहले से अपलोडेड है, तो उसकी पहचान तुरंत कंट्रोल रूम में हो जाएगी और उसकी लाइव लोकेशन भी ट्रैक की जा सकेगी। यह तकनीक अपराध रोकने और अपराधियों को पकड़ने में बेहद कारगर सिद्ध होगी।

जनता को मिलेगी सीधी सूचना, लगेगा 418 पब्लिक एड्रेस सिस्टम

सुरक्षा व्यवस्था को जनसहयोग से मजबूत करने के लिए शहर में 418 पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम लगाए जाएंगे। यह स्पीकर आधारित सिस्टम होंगे, जिनके माध्यम से किसी आपात स्थिति में या सामान्य सार्वजनिक घोषणाएं की जा सकेंगी। इसके अलावा शहर में 20 स्थानों पर डिजिटल साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे, जो दिशा-निर्देश और जरूरी सूचनाएं प्रदान करेंगे। नोएडा का यह सेफ सिटी प्रोजेक्ट शहर की सुरक्षा व्यवस्था को एक नई ऊंचाई देने वाला साबित होगा। अत्याधुनिक कैमरे, स्मार्ट कमांड सेंटर और रियल टाइम मॉनिटरिंग जैसी व्यवस्थाएं शहर को अपराध मुक्त और नागरिकों को अधिक सुरक्षित बनाएंगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।