एमएसएमई उद्योगों के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने बढ़ाया हाथ, सैकड़ों उद्यमियों ने लिया सेमिनार में हिस्सा!

 

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा, (30 अप्रैल 2025): यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने आज सेक्टर 62, नोएडा स्थित C-56/9A, Opposite Steller IT Park में एमएसएमई वर्ग के उद्योगों की वित्तीय सहायता और चालू-बचत खातों की जानकारी हेतु एक भव्य आउटरीच सेमिनार का आयोजन किया। यह आयोजन MSME (Govt. of India), इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA Institute) और एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा के सहयोग से किया गया, जिसमें सैंकड़ों उद्यमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के केंद्रीय मुख्य महाप्रबंधक बीजू वासुदेवन ने नोएडा व गाजियाबाद क्षेत्र की सभी शाखाओं को निर्देशित किया कि वे केंद्र सरकार और आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार एमएसएमई वर्ग को हर संभव वित्तीय सहायता प्रदान करें।

एनसीआर मंडल प्रमुख व मुख्य महाप्रबंधक संजय नारायण ने बताया कि बैंक पहले भी इस तरह के आयोजन करता रहा है और आगे भी उद्यमियों को योजनाओं से जोड़ने के लिए सक्रिय रहेगा।

इस अवसर पर एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाहटा ने बैंक अधिकारियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और नोएडा-ग्रेटर नोएडा औद्योगिक क्षेत्र में और शाखाएं खोलने की मांग भी रखी।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स गौतमबुद्धनगर ब्रांच के अध्यक्ष सीए पवन चौहान ने उद्योगों और बैंकों के बीच सेतु की भूमिका में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की अहमियत पर प्रकाश डाला।

एमएसएमई, भारत सरकार के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. आर. के. भारती ने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए यूनियन बैंक के इस पहल की सराहना की।

इस सेमिनार में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख डीजीएम रवि रंजन, एजीएम सुरजीत सिंह, और सभी ब्रांचों के मैनेजरों ने भाग लिया। इसके अलावा नोएडा-ग्रेटर नोएडा के प्रमुख उद्यमी एवं संस्था पदाधिकारी जैसे शिव कुमार राणा, रमेश राठौर, दिलशाद, सुभाष शर्मा, शहजाद, मेहंदी हसन नकवी, अनिता मिश्रा, नसीम खान, अफसर अली, समीम सैफी, समीर सेठ, कुम्मू जोशी भटनागत, अख्तर, हाजी हकीमुद्दीन, वीरेंद्र सिंह, ममता पाठक, रश्मि, अभिषेक कृष्ण, एन. पी. सिंह, महिपाल सिंह, सीएस प्रीति वर्मा, भूपेंद्र सेलाकुटी, सुरजीत सिंह, गुरींद्र जीत सिंह भिंडर, सुबोध कुमार, राम तीरथ, दिलीप मिश्रा, अरुण मित्तल जैसे दर्जनों नामी उद्यमियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान से कोषाध्यक्ष सीए अंकित गुप्ता, उपाध्यक्ष सीए विमल कुमार, सीए सौरभ गर्ग, सीए आशीष गुप्ता समेत दर्जनों सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।