नई न्यायिक शुरुआत: जस्टिस बी.आर. गवई होंगे भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश

 

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (29 अप्रैल, 2025): भारत को नया मुख्य न्यायाधीश (CJI) मिलने जा रहा है। राष्ट्रपति द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई 14 मई 2025 को भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे। वर्तमान में यह पद जस्टिस संजीव खन्ना के पास है, जो 13 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

गवई वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं और न्यायिक विवेक, सामाजिक न्याय और संवैधानिक मूल्यों के पक्षधर माने जाते हैं।

जैसलमेर हाउस से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 124(2) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति ने यह नियुक्ति की है।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।