पाकिस्तान के खिलाफ नोएडा में आक्रोश, व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (28 अप्रैल, 2025): जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के विरोध में सोमवार को नोएडा के व्यापारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों व्यापारियों ने हरौला सेक्टर-5 से जुलूस निकालते हुए ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल और नोएडा टेक्निकल एसोसिएशन, नोएडा जेनरेटर मार्केट के सदस्यों ने इस हमले को पाकिस्तान की साजिश करार देते हुए भारत सरकार से पाकिस्तान के साथ सभी तरह के संबंध समाप्त करने की मांग की। व्यापार मंडल के चेयरमैन नरेश कुच्छल और अध्यक्ष राम अवतार सिंह ने कहा कि सरकार को दोषियों को कठोर दंड देना चाहिए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।
व्यापारियों ने कहा कि सेना की वर्दी में आए आतंकवादियों ने पहलगाम में 26 से अधिक निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या कर दी। हमलावरों ने धर्म पूछकर और पहचान पत्र की जांच कर टारगेट किया, जो जम्मू क्षेत्र में पिछले छह वर्षों की सबसे बड़ी आतंकी घटना मानी जा रही है।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि धारा 370 हटाने और नोटबंदी के बावजूद आतंकी गतिविधियां थमी नहीं हैं। उन्होंने सरकार से इंटेलिजेंस तंत्र को मजबूत करने और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने की अपील की।
इस मौके पर नरेश कुच्छल, राम अवतार सिंह, मनोज भाटी, सुभाष त्यागी, सोहनवीर सिंह, दीपक दुबे, विपिन अग्रवाल, पीयूष वालिया, ओमपाल शर्मा सहित कई व्यापारी नेता मौजूद रहे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।