अवैध ईंट भट्ठों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तीन भट्ठों का संचालन पर रोक

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (29 अप्रैल 2025): ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे ईंट भट्ठों पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। सोमवार को जिला मजिस्ट्रेट मनीष वर्मा के आदेश पर एक संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसके तहत तीन ईंट भट्ठों के संचालन पर तत्काल रोक लगा दी गई।

इस अभियान में जिला खनन अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी, नायब तहसीलदार सदर, अग्निशमन विभाग और स्थानीय पुलिस बल ने हिस्सा लिया। छापेमारी के दौरान महमदपुर गुर्जर गांव में लक्ष्मी ब्रिक फील्ड, ढाकवाला गांव में मेसर्स जय बाबा मोहन राम ईंट उद्योग, और उस्मानपुर कोठी गांव में मेसर्स भानू ईंट उद्योग का निरीक्षण किया गया।

जांच के दौरान दो भट्ठे चालू हालत में पाए गए, जबकि एक बंद था। अग्निशमन दल ने तत्काल सक्रिय भट्ठों की आग को बुझाया और कच्ची ईंटों को नष्ट कर दिया गया। संबंधित अधिकारियों ने जानकारी दी कि इन भट्ठों के संचालन के लिए न तो नियामक शुल्क जमा किया गया था, और न ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्राप्त किया गया था।

प्रशासन का कहना है कि ये अवैध ईंट भट्ठे न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे थे, बल्कि सरकार को राजस्व की हानि भी हो रही थी। इसके अलावा, इनसे जुड़े खनन कार्य बिना किसी वैध अनुमति के किए जा रहे थे, जिससे अवैध खनन को भी बढ़ावा मिल रहा था।स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है। अधिकारियों ने बताया कि दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इस प्रकार के अवैध कार्यों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।